एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान ने 'हस्ताक्षर' राष्ट्रीय मीडिया और एनीमेशन फेस्टिवल का आयोजन किया

जयपुर। एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान (एयूआर) ने राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा समर्थित दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया और एनीमेशन फेस्टिवल, 'हस्ताक्षर' का आयोजन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के तत्वधान में राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा समर्थित फिक्शन और नॉन-फिक्शन फिल्म, एनीमेशन फिल्म फेस्टिवल सहित 17 से अधिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ | कैनन लाइट पेंटिंग- फोटोग्राफी वर्कशॉप, सन डाउनर्स कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे |  इस आयोजन में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित देश भर से 260 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं।
कार्यक्रम का आरम्भ प्रो. (डॉ.) अमित जैन माननीय कुलपति, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम रचनात्मकता, नवीनता और प्रतिभा का उत्सव हैं । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. जी.के. असेरी, माननीय प्रो वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम क्लासरूम और प्रैक्टिकल लर्निंग के अंतर को ख़त्म करती हैं |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सुधि राजीव, माननीय कुलपति, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर और विशिष्ट अतिथि श्री सोमेंद्र हर्ष, निदेशक, राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल उपस्थित हुए । प्रसिद्ध रेडियो आरजे शिवांगी और एफएम तड़का के आरजे सूफी का भी स्वागत किया गया।
प्रो. सुधी राजीव ने रचनात्मकता को बढ़ावा देने और छात्रों को मीडिया और एनीमेशन में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए यूनिवर्सिटी के समर्पण की सराहना की। श्री सोमेंद्र हर्ष ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की युवाओं में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का ये उत्तम मंच हैं और राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के बीच भविष्य की परियोजनाओं में सहियोग का प्रस्ताव भी रखा |
प्रो. जयति शर्मा, डायरेक्टर, एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन और हस्ताक्षर-2024 की चेयरपर्सन ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम का आयोजन फिल्म, एनीमेशन, ग्राफ़िक डिजाइनिंग तथा मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया हैं |
फिल्म महोत्सव ने विजेताओं के लिए कई मूल्यवान अवसरों के द्वार खोले, जिसमें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आरआईएफएफ) से वित्तीय सहायता की पेशकश भी शामिल हैं | यह वित्तीय समर्थन विजेताओं को उनकी आगामी परियोजनाओं के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी रचनात्मकता को और अधिक विस्तार दे सकेंगे। 
कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। श्री सोमेंद्र हर्ष, निदेशक, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सुश्री अंशू हर्ष, संपादक, सिंपली जयपुर, ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौड़, उप महानिदेशक, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान, कृतेश अग्रवाल, संस्थापक, स्टाइल मैटर्स और प्रोफेसर जयति शर्मा, निदेशक, एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन ने प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन एनीमेशन, पत्रकारिता, ग्राफिक डिजाइन, फिल्म और टेलीविजन उत्पादन, पीआर और कॉर्पोरेट संचार, इवेंट मैनेजमेंट में रुचि रखने वाले छात्रों को विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता हैं । यह कार्यक्रम स्टाइल मैटर्स, जयपुर बीएमडब्ल्यू और इंडीचरखा और वर्कशॉप पार्टनर कैनन-लाइट पेंटिंग फोटोग्राफी द्वारा सह-प्रायोजित रहा |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन