सूरतगढ़ में 413 गांव और 25 ढाणियों को लाभान्वित करने के लिए 98 योजनाएं स्वीकृत - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 481 आबाद ग्रामों तथा 50 चिह्नित ढ़ाणियों में से 413 गांवों तथा 25 ढाणियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांव, ढाणियों तक जल पहुंचाने के लिए राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति द्वारा लगभग 98 योजनाओं की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत 98 जल योजनाओं में से 35 जल योजनाएँ पूर्ण की जा चुकी हैं। इनका मुख्य जल स्रोत इंदिरा गांधी नहर प्रणाली तथा भाखड़ा नहर प्रणाली पर आधारित है। शेष रही 61 जल योजनाओं का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है तथा 2 योजनाओं की निविदा सक्षम स्तर पर अनुमोदन के लिए प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि 481 आबाद ग्रामों में से शेष 67 ग्रामों को जल जीवन मिशन के नए दिशानिर्देशों के तहत लाभान्वित किया जाना तकनीकी रूप से फिजिबल नहीं है तथा 1 ग्राम विद्युत संयंत्र कॉलोनी सूरतगढ़ के माध्यम से लाभान्वित है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ की 50 चिह्नित ढाणियों में से 25 ढाणियां ग्राम की मूल आबादी के समीप होने के कारण विभिन्न विभागीय जल योजनाओं के अंतर्गत घर-घर जल संबंधों द्वारा लाभान्वित हैं। शेष 25 ढाणियों की आबादी बिखरी,एकल घर,खेतों में बसे होने के कारण इनको लाभान्वित किया जाना तकनीकी रूप से फिजीबल नहीं है।
इससे पहले विधायक श्री डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में जनवरी 2023 से दिसम्बर 2024 तक की अवधि में विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत किसी भी कार्य की स्वीकृति जारी नहीं की गई। जल जीवन मिशन के अतिरिक्त अन्य विभागीय योजनाओं में कुल 17 कार्यों की राशि रूपये 452.42 लाख की स्वीकृतियां जारी की गई। उन्होंने बताया कि स्वीकृत समस्त 17 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। उन्होंने इन कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ़ में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत 17 विभिन्न जल योजनाओं में जनवरी 2023 से दिसम्बर 2024 तक की अवधि में कुल 19 उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने योजनावार विवरण सदन के पटल पर रखा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि उक्त विधानसभा क्षेत्र में माह जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2024 तक जल जीवन मिशन योजना के तहत किसी भी ढाणी में जल संबंध जारी नहीं किये गये हैं। जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ के विभिन्न ग्रामों में माह जनवरी 2023 से दिसम्बर 2024 तक की अवधि में कुल 20 हजार 614 जल संबंध जारी किये गये हैं। उन्होंने ग्रामवार विवरण सदन के पटल पर रखा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें