राजकीय महाविद्यालय इटावा में रिक्त शैक्षणिक पदों को अगले एक माह में भरेंगे - उच्च शिक्षा मंत्री

जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राजकीय महाविद्यालय इटावा में आचार्यों एवं सह आचार्यों के रिक्त पदों को एक माह में विद्या सम्बल के माध्यम से शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा के राजकीय महाविद्यालय इटावा में कुल 7 पद हैं, जिसमें से 4 भरे हुए हैं। इनमें से 2 पद विद्या सम्बल के माध्यम से भरे हुए हैं। 

उच्च शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती के बाद पूरे प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक पदों को यथासंभव भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यव्यवस्था के तहत आचार्यों एवं सह आचार्यों को डेप्युटेशन पर अन्यत्र लगाए जाने का प्रावधान है। 

इससे पहले विधायक श्री चेतन पटेल कोलाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय, इटावा में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक वर्ग के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का विस्तृत विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने, पदोन्नति तथा अनुकम्पा नियुक्ति पश्चात रिक्त पदों को यथासम्भव नियमानुसार भरा जा सकेगा।

डॉ. बैरवा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय ईटावा के दो सहायक आचार्यों को कार्यव्यवस्थार्थ शिक्षकों की कमी के कारण अन्यत्र स्थान पर लगाया गया था। कार्य व्यवस्थार्थ लगाये जाने के आदेश वर्तमान में यथावत है। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय ईटावा में विज्ञान संकाय खोले जाने का वर्तमान में कोई प्रस्‍ताव विभाग में विचाराधीन नही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन