संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर में आयोजित हुआ 'द वोग एडिशन सीजन फर्स्ट', 90 मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा

चित्र
25 अप्रैल को जयपुर के द रॉयल पैलेस में 'द वोग एडिशन सीजन फर्स्ट' का भव्य आयोजन हुआ, जिसका निर्देशन और संयोजन ईशा कोहली ने किया। इस फैशन शो में देशभर से करीब 90 मॉडल्स ने रैंप पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, जिसमें 50 महिला मॉडल्स और 40 पुरुष मॉडल्स शामिल थे। शो में ऑल इंडिया से 15 फैशन और ज्वेलरी डिज़ाइनर्स ने भाग लिया और अपने अनूठे कलेक्शन्स प्रस्तुत किए। \ कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले प्रसिद्ध डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के "अर्धनारी" कलेक्शन के साथ संपन्न हुआ, जिसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। किरण रेवाई द्वारा प्रस्तुत ‘ड्रीमी आउटफिट्स’ को ‘बेस्ट कलेक्शन’ का खिताब मिला, वहीं रिंकू सैनी की ज्वेलरी कलेक्शन ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजेश सैनी, तब्बू खान, जेकेजे ज्वेलर्स से अनिल मोसुन, बसंत जैन, रोहित राणा और शिल्पा शर्मा शामिल हुए। साथ ही, कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगियों में इवेंट पार्टनर पुष्पेन्द्र शर्मा, वेन्यू पार्टनर नितिन टैंक, टीवी पार्टनर अल्पेश टेलर, मीडिया पार्टनर नवल शर्मा (राज मीडिया), फोटोग्राफी पार्टनर...

"Rajasthan Heritage Cultural Fest" to Showcase the Grandeur of Royal Legacy and Folk Traditions

चित्र
Jaipur. Dedicated to celebrating Rajasthan’s rich cultural heritage and folk traditions, the grand " Rajasthan Heritage Cultural Fest " is set to be organized soon. This two-day festival aims to present the state's traditional arts, royal legacy, and vibrant folk life to audiences across India and abroad. During the fest, visitors will experience mesmerizing glimpses of Rajasthan’s folk dances, music, craftsmanship, traditional cuisine, and royal attire. Performances of renowned folk dances like Ghoomar, Kalbeliya, Bhavai, and Terah Taal will be among the main attractions. Traditional crafts such as pottery, blue pottery, Bandhani textiles, and Mojari footwear will also be showcased in special exhibitions. Live demonstrations by artisans, a delightful Rajasthani food festival, and a royal fashion show will add to the charm of the event. In addition, audiences will enjoy live storytelling of folk tales, engaging street plays, folk art workshops, and a grand finale featurin...

"राजस्थान हेरिटेज कल्चरल फेस्ट" में झलकेगी शाही विरासत और लोक संस्कृति की अनूठी छटा

चित्र
जयपुर। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं को समर्पित " राजस्थान हेरिटेज कल्चरल फेस्ट " का आयोजन जल्द ही भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस दो दिवसीय उत्सव का उद्देश्य प्रदेश की पारंपरिक कलाओं, शाही विरासत और जीवंत लोक जीवन को देश-विदेश तक पहुँचाना है। फेस्ट के दौरान आगंतुकों को राजस्थान के लोक नृत्य, संगीत, शिल्पकला, पारंपरिक खानपान और शाही पोशाकों की झलक देखने को मिलेगी। ग़ूमर, कालबेलिया, भवाई और तेरहताली जैसे प्रसिद्ध लोकनृत्यों के प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं, मिट्टी के बर्तन, ब्लू पॉटरी, बंधेज और मोजड़ी जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प भी प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए जाएंगे। शिल्पकारों द्वारा लाइव डेमो, राजस्थानी व्यंजनों का स्वादिष्ट मेला और रॉयल फैशन शो इस आयोजन को और भी खास बनाएंगे। इसके अलावा, लोककथाओं की कहानियों का जीवंत प्रस्तुतिकरण, नुक्कड़ नाटक, लोककला कार्यशालाएं और 'ग्रैंड फिनाले' में पारंपरिक और आधुनिक संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। राजस्थान हेरिटेज कल्चरल फेस्ट का लक्ष्य न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है, बल्कि युव...

सैल्यूट तिरंगा द्वारा पुष्पांजलि एवं दीपांजलि; आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो सनातनी - आचार्य योगी मनीष

चित्र
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी नीरज उधवानी सहित अन्य 25 पर्यटको की आत्मा शांति हेतु टीम सैल्यूट तिरंगा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता मदन मोहन पालीवाल के आव्हान पर उनके नेतृत्व में नागरिकों ने जयपुर के अमर जवान ज्योति स्थल पर श्रद्धांजलि स्वरूप श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक गीता प्रचारक आचार्य योगी मनीष ने कहा कि अब समय आ गया है कि समस्त सनातन धर्म प्रेमी जातिवाद से ऊपर उठ इस्लामी आतंकवाद को प्रोत्साहन एवं समर्थन देने वाली विधर्मि ताकतों के खिलाफ एकजुट हो, कार्य योजना बना अपने स्वधर्म की रक्षा करें। प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल ने कहा कि इस हमले में हमने जयपुर का बेटा नीरज उधवानी खाया है दुःख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े है। राष्ट्रीय संयोजक बेटी बचाओ अभियान सरिता मित्तल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रदेश अध्यक्ष अंजना पालीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक राष्ट्रवादी, मुख्य सलाहकार अशोक हिन्दुस्तानी, अटल तिरंगा सम्मान प्राप्त लेखक रिज़वान अजाज़ी ने भी  जयपुर अध्यक्ष सूवित कौशिक, प्रदेश कार्यकारिणी ...

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की श्रृंखला में "काव्यधारा" ग्यारह कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

चित्र
आगरा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की श्रृंखला में "काव्यधारा" ग्यारह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य संस्कृति विरासत दर्शन और साहित्य था। लेख़क निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि कवि सम्मेलन ग्लैमर लाइव फिल्म्स, साहित्य सरगम दिल्ली एवं अध्यंत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया गया,इस तरह के कार्यक्रम शहर में साहित्यिक गतिविधियों को सुचारू रखने और युवापीढ़ी में साहित्य, संस्कृति,विरासत और दर्शन को ज़िंदा रखने का ज़रिया भी है। आध्यंत फाउंडेशन के नीरज तिवारी ने ऐसे कार्यक्रम को युवाओं के लिए रीढ की हड्डी बताया।  कार्यक्रम ऑटिजम से परेशान बच्चों के स्कूल आध्यंत फाउंडेशन शाहगंज में किया गया, कार्यक्रम पूरी  तरह से निःशुल्क है।साहित्यपप्रेमियों ने इसका रसपान किया।  देश के नामचीन कवियों को बुलाया गया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपने कवितापाठ से देश के हृदय में वास करते हैं। कवियों में ममता शर्मा जी, पवन आगरी, रमेश मुस्कान, एलेश अवस्थी, पदम गौतम एवं आगरा शहर के वीर रस के तेज़ी से उभरते युवा कवि ईशान देव शामिल थे।  आध्यंत फाउंडेशन के नीरज तिवारी, ...

अपमान शॉर्ट फिल्म हुई रिलीज़,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

चित्र
चौमूं / जयपुर। संस्कार सृजन संस्था के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म "अपमान" आज "इंडिया" यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुई। अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने बटन दबाकर रिलीज़ किया।  फिल्म के निर्देशक राम गोपाल सैनी ने बताया कि संस्कार सृजन संस्था पिछले 19 वर्षों से लगातार कला, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है | शॉर्ट फिल्म "अपमान" एक गौरक्षक के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बिजनेसमैन गौरक्षक बनता है और गौ माता की सेवा में तन, मन, धन से जुड़ जाता है | यह शॉर्ट फिल्म आमजन में गौसेवा की भावनाओं को जागृत करेगी और लोग गौसेवा के लिए प्रेरित होंगे ।  इस शॉर्ट फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिस व्यक्ति की जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म है, उसी व्यक्ति ने इस फिल्म में अपना किरदार मुख्य भूमिका के रूप में निभाया है | साथ ही सभी न्यूकमर्स के अभिनय से इस फिल्म को सजाया है।  शॉर्ट फिल्म "अपमान" आज 26 अप्रैल 2025 को प्रात : 11 बजे इंडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुई | गौरतलब है कि इससे प...

राजू मंगोड़ीवाला राजस्थानी कॉर्निवल में भाग लेने पंहुचे दुबई

चित्र
जयपुर। भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला दो दिवसीय प्रवास पर दुबई पहुँचें। दुबई एयरपोर्ट पर राजस्थान प्रवासियों ने राजू मंगोड़ीवाला का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया। राजू मंगोड़ीवाला राजस्थान कॉर्निवल में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान के उधोगपतियो व व्यवसायियों द्धारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे। दुबई एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से सीए अविनाश जगेटिया,आशीष गर्ग,डॉक्टर रोमिल सहित अन्य प्रवासी राजस्थानी उद्यमी मौजूद रहे।

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा मिस इंडिया ग्लैम तनु सोलंकी एवं मिसेज इंडिया ग्लैम हेमलता शर्मा को महिला आइकन पुरस्कार से नवाज़ा गया

चित्र
जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी में महिला सशक्तिकरण की अद्भुत मिसाल देखने को मिली, जब मिस इंडिया ग्लैम 2025 तनु सोलंकी और मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 सब-इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा को महिला आइकन पुरस्कार से  बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री के हाथों सम्मानित किया गया। यह भव्य समारोह जयोति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय द्वारा बिड़ला सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली इन दो प्रेरणादायक महिलाओं का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने तनु सोलंकी और हेमलता शर्मा के महिला शक्ति करण की सराहना करते हुए कहा, "ऐसी युवा महिलाओं को जिम्मेदारी निभाते और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।"  ज्योति विश्वविद्यालय के अध्यक्ष वेदांग गर्ग ने भी इस अवसर पर दोनों विजेताओं को बधाई दी और कहा, "तनु और ह...

बेटी फाउंडेशन ने की 2025 की कार्यकारिणी घोषित

चित्र
जयपुर। बेटी फाउंडेशन क्लब ने 2025 वर्ष के लिए कार्यकारिणी घोषित कर दी है, साथ ही निर्देश जारी किए हैं कि समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के लिए  गांव गांव जाकर और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करें एवं सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने मैं मदद करे। संस्था के डायरेक्टर राज शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी मैं राहुल शर्मा, गोविंद सिंह, सुरेन्द्र कुमार सैनी, ममता जायसवाल, सुनीता मीना, पूजा शर्मा, प्रियंका मीना, पूजा शर्मा,मंजीत अरोरा, और शनाया शर्मा को शामिल किया है। 

JWSA ग्रुप की सफल बिजनेस मीट ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाया।

चित्र
जयपुर। ड्रीम अचीवर्स द्वारा होटल पार्क क्लासिक, ऋद्धि-सिद्धि क्रॉसिंग पर जयपुर विमेन सोशल एसोसिएशनएक ग्रुप के लिए सफल बिजनेस मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित था और इसमें इंटरैक्टिव सत्र व नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए गए, जिससे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भागचंद सोनी जी जिन्होंने सिंगल मदर को गवर्नमेंट से मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला और उन्हें पूरी सूझ बूझ के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।  इस बैठक में 10-15 महिला स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मंच मिला, जिससे उन्हें पहचान और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। संस्थापक प्रीति, जो महिलाओं को मेंटरशिप देने के लिए जानी जाती हैं, ने ऑफ़लाइन वन-टू-वन सत्रों का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने सदस्यों को व्यापार वृद्धि की रणनीतियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। उनकी व्यक्तिगत बातचीत ने नए उद्यमियों के लिए इस कार्यक्रम को और भी उपयोगी बना दिया। इस आयोजन की सफलता में मीनाक्षी जैन, कश्वी जैन और नेहा जूंझुनवाला जैसी कोर टीम क...

जेकेके का 32वां स्थापना दिवस समारोह 8 अप्रैल से, तीन दिवसीय समारोह में होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

चित्र
जयपुर। जवाहर कला केंद्र, जयपुर 8 अप्रैल को अपना 32वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर 8 से 10 अप्रैल तक तीन दिवसीय विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान की समृद्ध लोक-संस्कृति की झलक और केन्द्र का स्वर्णिम सफर देखने को मिलेगा। सभी कला प्रेमियों के लिए में स्थापना दिवस को लेकर उत्साह है। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अलका मीणा ने सभी कला प्रेमियों से बड़ी संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।  डूडल वॉल, प्रदर्शनी और बाल नाट्य प्रस्तुति  8 अप्रैल प्रात: 11:30 बजे डूडल वॉल पर जवाहर कला केंद्र से जुड़ी भावनाओं व विचारों को आकार देने के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। अलंकार गैलरी में राजस्थान के पारंपरिक लोकवाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें 100 से अधिक लोक कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में अपने वाद्य यंत्रों के साथ लोक संस्कृति की छठा बिखेरेंगे। इप्शिता चक्रवर्ती सिंह के निर्देशन में  दोपहर 12 बजे व शाम 6 बजे बाल नाट्य प्रस्तुति ‘मिराज़ मेलोडीज़’ का मंचन होगा। इसी शाम मध्यवर्ती में 7 बजे संगीत प्रेमियों के लिए सुरों की महफ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव 2024-25: शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, नई प्रबंध कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला

चित्र
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ लेकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। हाल ही में 30 मार्च 2025 को संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियों को आयोजित समारोह में विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई। नव-निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, तथा कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, और विकास आर्य को शपथ दिलाने का दायित्व वरिष्ठ पत्रकारों ने निभाया। शपथग्रहण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा, क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, जगदीश शर्मा, मिलापचंद डांडिया, गुलाब बत्रा, अनिल लोढ़ा, एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार भी मौजूद रहे। अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी प्रेस क...

अवैध खनन रोकथाम की समीक्षा बैठक: आकस्मिक संयुक्त अभियान से होगी अब अवैध खनन पर रोकथाम - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। अब राज्य सरकार इस पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाएगी जिससे खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि कार्मिकों का यह दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण समर्पण भाव से करें तथा राज्यहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज संसाधनों की अपार संभावनाएं हैं तथा लाखों लोगों को खनन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है। राज्य के राजस्व में भी खनन क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि खनिज सम्पदा का समुचित दोहन हो तथा इस क्षेत्र के राजस्व में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर काम करने के निर्देश दिए।  अवैध खनन के खिलाफ हो प्रभावी कार्रवाई मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करे जिससे आमजन क...

आमजन को किफायती मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की दिशा में ‘‘पीएम-बीजेपी‘‘ योजना महत्वपूर्ण कदमः- मदन राठौड़

चित्र
जयपुर। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आमजन  को किफायती मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम-बीजेपी योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएम-बीजेपी) के माध्यम से देशभर में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र के रूप में मेडिकल आउटलेट खोले गए है। इन आउटलेट पर उपभोक्ताओं को लगभग 50 से 80 प्रतिशत सस्ती ब्रांडेड दवा उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सदन में यह जानकारी दी।  राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विगत 10 वर्षाें में जन औषधि केंद्रों से अधिकतम खुदरा मूल्य के आधार पर करीबन 6975 करोड़ रूपए की दवाओं की बिक्री की गई। इसके परिणाम स्वरूप ब्रांडेड दवाओं के मूल्यों की तुलना में आमजन को लगभग 30 हजार करोड़ रूपए की अनुमानित बचत हुई।  औसतन इन जन औषधि केंद्रों पर प्रतिदिन 10 से 12 लाख लोग आते है और किफायती मूल्यों पर ...

लालसोट के विश्व प्रसिद्ध हेला ख्याल दंगल में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिरकत

चित्र
जयपुर/ लालसोट। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को दौसा जिले के लालसोट में विश्व प्रसिद्ध हेला ख्याल दंगल में शिरकत की।  इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे संस्कार, संस्कृति और लोक कला की झलक हैं। परंपरागत तरीके से चला आ रहा दंगल आने वाली पीढ़ियों में भी इस लोक कला-गायन का संवाहक बनेगा। हेला ख्याल दंगलों में अपनी अनूठी गायन शैली तथा लोक गायकी की विविध विधाओं के अनूठे प्रदर्शन से लालसोट का हेला ख्याल संगीत दंगल लोक गायकी का अनूठा संगम स्थल बना हुआ है। लोक गायकी में विशिष्टता के कारण वर्षो से लगातार चला आ रहा यह दंगल राष्ट्रीय स्तर पर लालसोट की पहचान बन चुका है।  उन्होंने कहा कि वर्षो से गणगौर के पर्व पर आयोजित इस संगीत दंगल में हेला ख्याल गायकी ने अनेक करवटे बदलते हुए विविध प्रकार की लोक विधाओं को जन्म दिया तथा सैकड़ों वर्षो से इस पड़ाव में आधुनिक सभ्यता व संस्कृति के बदलते आयामों के बावजूद अपने अस्तिव को बचाए रखकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान कायम करते हुए ख्याती भी अर्जित की हैं।  जयपुर की तरह लालसोट में भी निकलती है अकेली गणगौर की सवारी उपमुख्यमंत...

म्यूजिक मेट्स म्यूजिकल क्लब की संगीतमय शाम रही यादगार, अच्छा मंच मिलना सौभाग्य की बात: ख्वाहिश नायक

चित्र
जयपुर। वैशाली नगर स्थित किंग्स कोर्ट थिएटर में म्यूजिक मेट्स म्यूजिकल क्लब द्वारा आयोजित संगीतमय संध्या सुरों की एक यादगार महफिल साबित हुई। इस विशेष संगीतमय कार्यक्रम में शहर के करीब 40 प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   कार्यक्रम के आयोजकों  आर. के. सोनी एवं पंकज लीला, समीर सैन और किशोर क्षत्रिय ने बताया कि यह मंच शहर के उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।   इस संगीतमय संध्या के मुख्य अतिथि इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए गायकों की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की। वहीं बिज़नेस टाइकून एन. एस. मेहता ने भी अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।   कार्यक्रम की खास आकर्षण रही *मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड 2025 ख्वाहिश नायक, जिन्होंने मंच पर अपनी उपस्थिति से समा बांध दिया। उन्होंने कहा, *"कलाकारों को अच्छा मंच मिलना सौभाग्य की बात होती है, और ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।"   मंच संचालन के दौरान आ...