राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फिल्म सेल के अंतर्गत ‘संत तुकाराम’ का ट्रेलर लॉन्च

जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फिल्म सेल के तत्वावधान में आज बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संत तुकाराम’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह फिल्म आगामी 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म ‘संत तुकाराम’ छत्रपति शिवाजी महाराज के समकालीन महान संत और कवि तुकाराम महाराज के जीवन पर आधारित है। तुकाराम न केवल भक्ति आंदोलन के महान संत थे, बल्कि एक सामाजिक क्रांतिकारी भी थे। उन्होंने अपनी रचनाओं, अभंगों और जीवन के माध्यम से समाज में व्याप्त छुआछूत, जातिगत भेदभाव, अंधविश्वास और रूढ़ियों के खिलाफ आवाज़ उठाई। उनका जीवन और संदेश सामाजिक समरसता, भक्ति की सादगी और आत्मा की स्वतंत्रता का प्रतीक है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ईश्वर केवल मंदिरों, पुरोहितों या ग्रंथों में सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हर व्यक्ति के हृदय में वास करते हैं—चाहे वह किसी भी जाति या पृष्ठभूमि का क्यों न हो। यही कारण था कि उनके कीर्तन और उपदेशों ने समाज के हाशिये पर खड़े दलित और वंचित समुदाय को आत्मबल प्रदान किया। उन्होंने इन्हें यह विश्वास दिलाया कि वे भी ईश्वर के उतने ही प्रिय हैं जितना कोई ब्राह्मण या ध...