संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज द्वारा दिव्य गीता सत्संग गुरुवार को

चित्र
अमेरिका, लंदन, मैनचेस्टर, कैनेडा, श्री लंका, अफ्रीका सहित देश-विदेश में अनेक बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजन करवा विश्व शांति, बंधुत्व, समता और समरसता की प्रेरणा देने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज का 21 अगस्त गुरुवार को जयपुर में पदार्पण हो रहा है। ज्ञानानंद महाराज के कृपा पात्र दीक्षित शिष्य एवं कार्यक्रम के संयोजक आचार्य श्री योगी मनीष एवं जीओ गीता जयपुर जिले के संयोजक आनंद पोद्दार ने बताया कि महाराज श्री एकदिवसीय प्रवास का शुभारंभ प्राप्त है 9:30 बजे गोविंद देव जी मंदिर में विशेष आरती के साथ करेंगे प्रवास के दौरान मुख्य कार्यक्रम विधानसभा कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संघचालक इ. डॉ. हेमंत जी सेठिया एवं राजस्थान अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहेंगे। कार्यक्रम स्वागत समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल नाट्या एवं समन्वय समिति के संयोजक डॉ निखिल बंसल व मनीषमालू ने बताया कि  मुख्य सम...

चार फिल्म फेस्टिवल्स, 36 देशों से 149 फ़िल्में नामांकित, इस साल चिल्ड्रन्स के साथ–साथ स्टूडेंट और कल्चर एवं टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल्स का भी शुभारंभ

चित्र
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के तत्वावधान में इस वर्ष अगस्त का समापन एक भव्य सिनेमाई उत्सव के साथ होगा। संस्थापक निदेशक हनु रोज़ ने बताया कि एक साथ चार बड़े फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित किए जाएंगे: • 8वाँ आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर (AICFF) 2025 • 10वाँ सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स (16IFF) 2025 • लॉन्चिंग एडिशन – कल्चर एंड टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल (CTFF) • लॉन्चिंग एडिशन – वर्ल्ड स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल (WSFF) आयोजन तिथियाँ: 28–29 अगस्त 2025 स्थान: जयपुर के विभिन्न विद्यालय रयान इंटरनेशनल स्कूल, वीटी रोड डॉल्फ़िन हाई स्कूल, प्रताप नगर वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर ज्ञान विहार स्कूल, मालवीय नगर इस वर्ष फेस्टिवल में दुनियाभर से 55 देशों से 500 से अधिक फिल्मों का सबमिशन प्राप्त हुआ, जिनमें से 37 देशों की 159 फ़िल्में नामांकित हुई हैं, जिनमें से 15 देशों से 71 फ़िल्मों की स्क्रीनिंग इन दो दिनों में होगी। विशेष रूप से, JIFF द्वारा 2 से 7 मिनट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से 29 स्कूलों और 8  कॉलेजों के व...

“हर घर तिरंगा अभियान” की तिरंगा यात्रा ने वार्ड 78 में धूमधाम से समापन किया

चित्र
जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "हर घर तिरंगा – घर-घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत, रिद्धि-सिद्धि मंडल (सांगानेर विधानसभा) द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा (वाहन रैली) इस बुधवार आयोजित की गई। रैली की शुरुआत गुफावाले हनुमान जी मंदिर, महारानी फार्म से हुई और यह प्रमुख मार्गों, वार्डों को पार करते हुए त्रिवेणी नगर चौराहा पर भव्य रूप से संपन्न हुई। मुख्य आकर्षण: वार्ड 78, 80-फीट रोड पर भव्य स्वागत यहाँ श्री नवीन कुमार भंडारी के निवास के बाहर, तिरंगा यात्रा का स्वागत अत्यंत गरिमामयी और उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया। श्री गोपाल (नगर विकास समिति अध्यक्ष) एवं कॉलोनी के विशिष्ट गणमान्य नागरिकों ने भी स्वागत में भाग लिया—फूलों की वर्षा, देशभक्ति के गीत और ऊँचे नारों से वातावरण गूँज उठा। इस समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पत्नी, श्रीमती गीता शर्मा एवं रिद्धि सिद्धि मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा नाथावत, ने भी सक्रिय योगदान दिया। उनके राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक सम्मानजनक और प्रेरणादायक बना दिया।  रैली का समापन एवं संकल्प सैकड़ों ...

आदर्श ज्ञान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर में रक्षाबंधन बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया

चित्र
जयपुर केआदर्श ज्ञान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर में रक्षाबंधन  बड़े हर्षोल्लास  एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई विद्यालय की छात्राओं ने अपने भाइयों और  सहपार्टियों को रक्षा सूत्र बांधकर स्नेह प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।  संस्था के निदेशक अविनाश शर्मा ने रक्षाबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन का पवित्र त्यौहार है ,सुरक्षा और बलिदान को सम्मान विविधताओं के देश भारत में रक्षाबंधन सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है यह हर जाति ,धर्म और वर्ग के लोग अपनी अपनी तरह से मानते हैं इसके अलावा कुछ जगह पर तो रक्षाबंधन को सैनिकों के राखी बांधकर भी सेलिब्रेट किया जाता है ,जिससे सुरक्षा करने की भावना और बलिदान को सम्मान दिया जा सके, रक्षाबंधन बहन और भाई के बीच पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, रक्षाबंधन के दिन प्रेम और स्नेह का बंधन और भी मजबूत होता है, भारत में बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर यह त्यौहार मानती है     संस्था की प्राचार्य सुनील सेन ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन क...

डॉ. अखिल शुक्ला की मुख्यमंत्री से मुलाकात, अमराराम गुर्जर को उच्चायुक्त नियुक्ति पर बधाई

चित्र
जयपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, हिंदी प्रचार-प्रसार संस्थान जयपुर राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। डॉ. शुक्ला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छात्र राजनीति के समय से ही एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं और भाजपा संगठन में भी लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. अखिल शुक्ला ने भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमराराम गुर्जर को मालवी गणराज्य का उच्चायुक्त नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। राज्य के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अमराराम गुर्जर को उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजस्थान में फिल्म टूरिज्म और क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के विकास को लेकर फ़िल्म डिवीज़न सेल का चैम्बर भवन में गठन

चित्र
राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (RCCI) की मिटिंग में फिल्म डिवीज़न सेल का गठन  किया गया, जिसका उद्देश्य राजस्थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय फिल्म उद्योग के समग्र विकास पर कार्य किया जायेगा। राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ श्री के एल जैन  की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री सोमेंद्र हर्ष ने फिल्म सेल से जुड़े कार्यों पर प्रकाश डाला , साथ ही श्री रविन्द्र उपाध्याय, श्री अनमोल अग्रवाल, श्री सिद्दार्थ शर्मा और श्री पंकज वाधवानी व अंशु हर्ष को फिल्म डिवीज़न सेल के कार्यकारी सदस्य बनने की घोषणा की।  इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को एक आकर्षक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करना और साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं (जैसे मारवाड़ी और मेवाड़ी) में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करना था। बैठक के प्रमुख बिंदु: 🔹 स्थानीय फिल्म उद्योग का विकास: राजस्थान में फिल्मों के निर्माण, वितरण और प्रदर्शन को प्रोत्साहन। क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों के निर्माण की सुविधा और प्रेरणा। 🔹 फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को सहयोग: बाहरी और स्थानीय प्रोडक्...

“सेवा कोई कार्य नहीं, यह तो जीवन की साधना है। जब हम किसी असहाय को संबल देते हैं, तभी हमारा जीवन सार्थक होता है।” – नवीन कुमार भंडारी

चित्र
नवीन कुमार भंडारी: एक समर्पित समाजसेवी की प्रेरणादायक यात्रा सामाजिक सेवा में और पर्यावरण  दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम नवीन कुमार भंडारी एक प्रेरणादायक समाजसेवी हैं, जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। वे गो-रक्षा, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहे हैं और इन क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं जो समाज के लिए उदाहरण बन चुके हैं। नवीन कुमार भंडारी ने पर्यावरण और समाज दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने 'गो-कास्ट' के माध्यम से गाय के गोबर से लकड़ी का निर्माण किया, जिससे दाह संस्कार के लिए पेड़ों की जरूरत नहीं पड़गी। इससे न केवल पेड़ों की कटाई से बचाव होता है, बल्कि पर्यावरण को भी बड़ा लाभ होता है।   गो-कल्याण में ऐतिहासिक पहल गोमाता के कल्याण और आत्मनिर्भरता की दिशा में उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने गाय के गोबर को लकड़ी के रूप में ट्रांसफॉर्म कर पर्यावरण के अनुकूल और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण ‘रावण दहन’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभिनव पहल को गो-काशी से प्रारंभ कर वैश्विक स्तर पर ...

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि

चित्र
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का 10वां वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह 2 अगस्त शनिवार को राजधानी जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में भारत के लगभग 27 राज्यों से संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुजी सुशील गोस्वामी महर्षि भृगु पीठ एवं राष्ट्रीय संयोजक सर्वधर्म संसद, विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आईजी अशोक गुप्ता, अति. खाद्य आयुक्त पंकज ओझा, मेजर जनरल अनुज माथुर, डॉक्टर निर्मल जैन, मोहन मीणा, गोरधन लाल शर्मा, परमानन्द पांडे, शोभा तोमर,प्रदीप मलिक, डॉक्टर विष्णु कुमार गुप्ता, सीमा तिवारी, आदित्य नाग सहित अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों संघटन में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया हैं।  कार्यकारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग ब्रजेश पाठक ने बताया कि देश भर से आए हुए संघटन के करीबन 300 से अधिक पदाधिकारी को मोमेंटो सर्टिफेट दे...