संदेश

सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा किया आव्हान

चित्र
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राईड ऑफ भारत अवार्ड, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स की ओर से जारी पोस्टर "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" के साथ आव्हान - मुख्य सानिध्य - राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ के के स्वामी जी एवं सचिवालय सेवा के सहायक शासन सचिव श्री धन कुमार लुहाड़िया, डॉ राजेश वैद्य, सहायक शासन सचिव श्री आर एस शेखावत, श्री सिद्धार्थ जी पारीक एवं महावीर कुमार सोनी उपस्थित रहे।

संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, राज. सरकार श्री अवदेश मीणा, (आई ए एस) के कर कमलों से मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

चित्र
संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, राज. सरकार श्री अवदेश मीणा, (आई ए एस) द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राईड ऑफ भारत अवार्ड, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स एण्ड एंटेरटेनमेंट की ओर से जारी पोस्टर "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" का पोस्टर विमोचन कर संदेश दिया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा के कर कमलों से मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने गुरुवार को अपने कक्ष में "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" थीम पर पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्राइड ऑफ भारत, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की इस पहल की सराहना की। इस दौरान डॉ. राजेश वैद्य, श्री महावीर कुमार सोनी, श्री धन कुमार जैन एवं श्री सिद्धार्थ पारीक उपस्थित रहे।

Rashtra Gaurav Foundation राष्ट्र गौरव फाउंडेशन

चित्र
जयपुर| जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी अपने द्वारा कुछ वर्षों पूर्व लाए गए  "राष्ट्र गौरव अवॉर्ड" के आयोजन को करने एवं साथ ही अपने द्वारा कला, संस्कृति, साहित्य, मनोरंजन, फेस्टिवल आदि के क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न आयोजनो को  "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से बनाई गई अपनी नई इकाई "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से करेंगे|  यह फाउंडेशन उनकी और उनकी पुत्री मिताली सोनी की रहेगी, अपनी इस नई इकाई को प्रचारित करने के लिए वे इसके देश भर में ब्रांच भी खोल सकते हैं या इसके ब्रांड एम्बेसडर व स्टार प्रचारक बनाएंगे, जो देश में कहीं से हो सकेंगे| 

सिविल लाइंस भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में शास्त्रीनगर में मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा का आयोजन

चित्र
जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में गुरूवार को शास्त्री नगर में कांवटिया सर्किल पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा के नाम से आयोजित जनसभा के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे। मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार कांग्रेस के इस शासनकाल में हुए हैं, उतने कभी नहीं हुए। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन तैयार कर नारी शक्ति को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने के लिए सर्वसम्मति से नारी शक्ति वंदन बिल पास कराकर महिला शक्ति के सम्मान के लिए एक एतिहासिक कार्य किया है। इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा सिविल लाइंस विधानसभा से भेजे गए भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं। जनता द्वारा गोपाल शर्मा को जिताने की शर्त पर उन्होंने मातृशक्ति स्वाभिमान सभा मे स्वरचित गीत भी सुनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा 350 बिलियन डॉलर की इकॉनमी तैयार करेगी। इसका लाभ सभी वर्ग के व्यापारियों को मिलेगा।  भारत माता के स्वाभिमान से जुड़ा है चुनाव- गोपाल शर्मा: इस...

किसानों को राहत, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण का संकल्प, भाजपा के लिए मैनिफेस्टो विकास का रोडमैप: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

चित्र
जयपुर।  राजस्थान में किसानों को भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान सम्मान निधि के रूप में 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष व किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही गरीब परिवार को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर भी दिया जाएगा। इसकी घोषणा आज भाजपा मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 का विमोचन करते हुए की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, सांसद घनश्याम तिवाडी, सांसद रामचरण बोहरा, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया व राष्ट्र्रीय सचिव डॉ. अलका गुर्जर ने आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 का विमोचन किया। संकल्प पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गेहूं की फसल को एमएसपी के ऊपर बोनस प्रदान करके 2700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की घोषणा की है। इसके साथ ही भाजपा ने राजस्थान में कोई परिवार बेघर ना...

मोदी जी के संकल्प से भारत बनेगा विश्व में सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र, कांग्रेस ने राजस्थान को पीछे धकेला - कर्नल राज्यवर्धन

चित्र
झोटवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने आज तिबरिया, भैंसावा, सांगा का बास, बेणिया का बास, डूंगरी, जोरपुरा, बासड़ी कलां, मोहनपुरा, हिंगोनिया, सुंदरियावास, खिजुरिया, डूंगरीकलां, लक्ष्मीपुरा, सुंदरनगर, कुडियों का बास, केला का बास, करणसर, खीरवा, गुढा मानसिंह, गुमानपुरा, छोटामठ और विजय गोविंदपुरा में जन संपर्क कर अपनी आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान अनेक स्थानों पर स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकताओं ने माला-साफा पहनाकर और पुष्प वर्षा कर कर्नल राज्यवर्धन का जोरदार स्वागत किया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जनता 2014 में देश की जनता द्वारा चुनी गई भाजपा की ईमानदार मबजूत मोदी सरकार ने मात्र नो सालों में देश ही में विकास के नए आयाम स्थापित कर देश को मजबूती दी और विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। मोदी जी के काम से हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि अगले 25 सालों में देश को सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाना है। देश हित में लिए गये मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में हमें अ...