धर्मशाला, शमशान घाट, होटल, गेस्ट हाउस, जैन मंदिर एवं विभिन्न सार्वजनिक भवन प्रबंधकों के नाम अपील - जल संरक्षण के क्षेत्र में समुचित प्रयासों हेतु आगे आएं, किये गए प्रयासों से अवगत कराएं "जल एवं पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रमों को कैसे विशेष गति मिले" विषय को लेकर आज यहाँ आइजेविसिका कार्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। समग्र जैन महासभा एवं आईजेविसिका की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एन्ड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर कुमार सोनी ने बताया कि उनके द्वारा समस्त मंदिर, धर्मशाला एवं इस प्रकार के विभिन्न सार्वजनिक भवनों के प्रबन्धकों से अपील की गई थी कि ऐसे भवनों में उनके द्वारा थोड़े से प्रयास द्वारा ही भू गर्भ में वापस जल पहुंचे, को बड़ी गति दी जा सकती है, कारण कि इन सार्वजनिक भवनों में बड़ी संख्या में लोग नहाते हैं, नहाने के बाद वह पानी वापस भू गर्भ में जावे, इसकी प्राय:कर समुचित व्यवस्था नहीं है, इस हेतु पहल धर्मशाला, शमशान घाट, होटल, गेस्ट हाउस, जैन मंदिर (इन मंदिरों में अभिषेक क...