गठजोड़ कार्यालय में संगोष्ठी के साथ डॉ. हेडगेवार की जन्मजयंती पर "डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार" ब्लॉग का विमोचन
जयपुर| दिनांक 1 अप्रेल 2017 को प.पू. डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की जन्म जयंती के अवसर पर यहाँ गठजोड़ समाचार पत्र कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया| संगोष्ठी में मुख्य वक्ता आर.एस.एस. के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री जगदीश प्रसाद जैन, एडवोकेट थे, संगोष्ठी की अध्यक्षता आर. एस. एस. के जयपुर में सह भाग कार्यवाह वैद्य राजेश शर्मा ने की, संगोष्ठी में इस अवसर पर इनके साथ घाट शाखा कार्यवाह श्री गिर्राज मोदी, मुख्य शिक्षक श्री अमर चंद अग्रवाल, श्री हेमंत गोदिका, श्री इंदर जैन, श्री राजेश वैद्य, जैन आदि ने हिस्सा लिया| संगोष्ठी के दौरान "डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार" ब्लॉग का विमोचन किया गया, जिसमें गठजोड़ द्वारा पूर्व में प्रकाशित पुस्तक "राष्ट्र निर्माण युग प्रवर्तक डॉ. केशवराव हेडगेवार" को देखा जा सकता है| संगोष्ठी के बाद गठजोड़ के पर्यावरण विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया|