अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार संघ की मीटिंग में लिए गए कई निर्णय
अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार संघ की मीटिंग का आयोजन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर कुमार सोनी के निवास कम कार्यालय पर दिनांक 2 अप्रेल 2017 को आयोजित की गई| इसमें संघ के विस्तार के सम्बन्ध में कई निर्णय पारित किए गए| संघ के राष्ट्रीय संयोजक विजेंद्र प्रकाश हलचल ने मीटिंग में पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए इनके निराकरण के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए| संघ के व्हाट्स एप्प ग्रुप में केवल पत्रकारों की समस्याएं एवं निराकरण हेतु सुझाव आदि शेयर करने का निर्णय पारित करते हुए इसमें सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया| मीटिंग में दिल्ली, एम्.पी.एवं राजस्थान के लिए श्री महिपाल जैन, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्री राजेन्द्र महनोत एवं श्री सचिन को रा.एवं प्र. कार्यकारणी में स्थान देने का निर्णय लिया गया|