सोशल नेटवर्किंग के दुष्प्रभाव पर नाटक मंचन दिनांक 2 सितम्बर को
जयपुर। श्री विद्यासागर बहु मंडल के द्वारा डॉ. श्रुति जैन द्वारा रचित नाटक "सोशल नेटवर्किंग के दुष्प्रभाव" का मंचन दिनांक 2 सितंबर को श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, सांगानेर में दिनांक 2 सितंबर 2017 को रात्रि 8:30 बजे होने जा रहा है। नाटक की लेखिका एवं निर्देशक डॉ. श्रुति ने गठजोड़ को बताया कि यह नाटक सोशल नेटवर्किंग के बढ़ते दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करने एवं बुरे प्रभावों से बचाने पर आधारित है। इस नाटक के प्रमुख कलाकार कीर्तिका कासलीवाल, पिंकी बिलाला, इशिका बिलाला और मोनालिशा जैन आदि है। नाटक में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर इसे सफल बनावें, की अपील की गई है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें