राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा ज्योतिर्विद महावीर सोनी की पुस्तक "प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" का विमोचन

देश की प्रथम महिला  स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी  एक जैन रानी थी, कड़े परिश्रम के बाद ऐतिहासिक रूप से तथ्य जुटाकर ज्योतिर्विद महावीर सोनी ने तैयार की है यह पुस्तक  

जयपुर| देश की प्रथम स्वतंत्रता सैनानी "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" पुस्तक का लोकार्पण शुक्रवार दिनांक 8 सितम्बर 2017 को यहां राजस्थान विधान सभा में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मेघवाल ने किया|  पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी के अलावा अलवर शहर  विधायक बनवारी लाल सिंघल, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, राजस्थान विधान सभा में सहायक संपादक एवं राज.विधानसभा रिपोर्टर्स  एसोसिएशन के अध्यक्ष जय कुमार जैन उपस्थित थे| पुस्तक के लेखक महावीर कुमार सोनी ने इस अवसर पर बताया कि झांसी की रानी से भी लगभग 300 साल पहले हुई इस रानी के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है, बहुत कम लोग इस रानी की अत्यंत महान ऐतिहासिक गाथा से अवगत हैं, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में इस रानी को प्रथम पंक्ति में जगह मिलनी चाहिए थी किन्तु वो स्थान अभी तक नहीं मिला है|  जिस रानी ने  विदेशी ताकतों  के आगे कभी घुटने न टेके हों और जो छोटे से राज्य की रानी होते हुए भी चार दशक तक उनके विरुद्ध संघर्ष जारी रखने में सफल रही हो, इतिहास में शायद ही  ऐसा कोई कोई दूसरा उदाहरण होगा| श्री सोनी ने बताया कि विगत कुछ अरसे से धीरे धीरे इस रानी की गाथा अब लोगों तक अवश्य पहुंचने लग गई है, किन्तु यह संख्या बहुत कम है| रानी के बारें में सभी लोगों तक जानकारी पहुंचे, महिला सशक्तिकरण को इससे गति मिले, सभी लोगों को इस प्रेरणादायक नायिका के इतिहास से प्रेरणा मिले, यही इस पुस्तक के प्रकाशन का उद्देश्य है| 
पूर्ण पुस्तक पढ़ने के लिए कृपया निम्न लिंक पर जाएं :-






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देश प्रदेश की 11 हस्तियों हुई सृष्टि एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न