इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न-6 के 89 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों के लिए प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट रखा गया
जयपुर। अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न-6 की राजस्थान से 89 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों के साथ अंनता स्पा एंड रिसोर्ट दिल्ली रोड जयपुर का विज़िट कार्यक्रम एवं इवेंट के लिए प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट रखा गया । मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम के मुख्य सहयोगी अंनता रिसोर्ट की भव्यता, विशालता एवं नैचर से कनेक्ट बहुत खुबशूरत लोकेशन एवं आनंद से परिपूर्ण कर देने वाले अंनता में एक दिन बिता कर सभी प्रतिभागियों के दिल खूशी एवं उत्साह उमंग से चहक उठे । और हो भी क्यों नहीं क्यों की उन्हें पता है कि उनके आगामी बहुत अच्छे चार दिन यही बीतने वाले हैं, जब वो मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम के ग्रेंड फिनाले के लिए 27 से 30 दिसंबर तक के लिए यहाँ आयेंगी । अनंता रिसोर्ट जयपुर के वाइस प्रेसिडेंट कमर्शियल गौरव मुदगल एवं जी. एम सी. पी. राठौर ने सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया । इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने इस अवसर पर अंनता रिसोर्ट की उत्कृष्ट मैनेजमेंट टीम एवं सम्पूर्ण अंनता परिवार का भव्य स्वागत सम्मान अभिनंदन एवं सुप्रीम लग्ज़री सुविधाओं के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त...
जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत
जयपुर। जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, जिसका आयोजन जयपुर मॉम्स कम्युनिटी की फाउंडर रचना कौशिक द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मिसेस इंडिया इंटरनेशनल व ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी शो स्टॉपर रहीं, जिन्होंने लेबल सौंध और ज्वेलरी मिया बाय तनिष्क एम.आई. रोड के गहनों को बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस दौरान लेजेंड्री अभिनेत्री सुधा चंद्रन जी ने स्टेज पर वॉक करके महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम की हिस्सा रही शो स्टॉपर दीप्ति सैनी ने बताया की इस इवेंट का उद्देश्य महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इवेंट में विभिन्न डिजाइनरों और ब्रांड्स ने अपनी नवीनतम कलेक्शन का प्रदर्शन किया। प्रख्यात अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने प्रेरणादायक अंदाज में रचना कौशिक, दीप्ति सैनी व अन्य सभी महिलाओं के साथ रैंप पर चलकर यह संदेश दिया कि आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। इस आयोजन ने महिलाओं के बीच एकता और सशक्तिकरण का संदेश फैलाने में अहम भूमिका निभाई है।
























टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें