“राष्ट्र गौरव अवार्ड” एवं “राजस्थान गौरव अवार्ड” के रूप में दो नए अलंकरणों का आगाज़ Rashtra Gaurav Award
जयपुर| राजस्थान की राजधानी जयपुर से देश एवं प्रदेश के दो नए अवार्ड्स और शुरू होने जा रहे है| इन अवार्ड्स के मुख्य आयोजन कर्ता फ़िल्मकार, लेखक, पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी है| श्री सोनी देश के स्वतंत्रता सैनानी श्री अरविन्द कुमार सोनी के पुत्र है तथा समाज व देश हित में अनेक रचनात्मक कार्यों का संचालन कर चुके है| पूर्व में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (युवा) एवं राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष रहते हुए भी राज्य, जन एवं समाज हित में विभिन्न कार्य कर चुके हैं| सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन में अधिक से अधिक पहुचें, इस हेतु भी कई तरह के प्रयास करते रहे हैं| उनके अनुसार देश एवं जन हित के विभिन्न कार्यों में द्रुतगति लाने के लिए अवार्ड आयोजन का कार्य एक विशेष प्रोत्साहन का माध्यम है, जो अन्य लोगों को सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा देता है| श्री सोनी के अनुसार इन अवार्ड्स का क्षेत्र अत्यंत व्यापक रखा गया है जिसमें शिक्षा, खेलकूद, कला, संगीत, साहित्य, पत्रकारिता, लेखन, उद्योग, व्यवसाय, मनोरंजन, समाजसेवा आदि सभी क्षेत्रों ...