संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

“राष्ट्र गौरव अवार्ड” एवं “राजस्थान गौरव अवार्ड” के रूप में दो नए अलंकरणों का आगाज़ Rashtra Gaurav Award

जयपुर| राजस्थान की राजधानी जयपुर से देश एवं प्रदेश के दो नए अवार्ड्स और शुरू होने जा रहे है| इन अवार्ड्स के मुख्य आयोजन कर्ता फ़िल्मकार, लेखक, पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी है| श्री सोनी देश के स्वतंत्रता सैनानी श्री अरविन्द कुमार सोनी के पुत्र है तथा समाज व देश हित में अनेक रचनात्मक कार्यों का संचालन कर चुके है| पूर्व में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (युवा) एवं राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष रहते हुए भी राज्य, जन एवं समाज हित में विभिन्न कार्य कर चुके हैं| सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन में अधिक से अधिक पहुचें, इस हेतु भी कई तरह के प्रयास करते रहे हैं| उनके अनुसार देश एवं जन हित के विभिन्न कार्यों में द्रुतगति लाने के लिए अवार्ड आयोजन का कार्य एक विशेष प्रोत्साहन का माध्यम है, जो अन्य लोगों को सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा देता है| श्री सोनी के अनुसार इन अवार्ड्स का क्षेत्र अत्यंत व्यापक रखा गया है जिसमें शिक्षा, खेलकूद, कला, संगीत, साहित्य, पत्रकारिता, लेखन, उद्योग, व्यवसाय, मनोरंजन, समाजसेवा आदि सभी क्षेत्रों ...

Mujhe Bachalo!! - मुझे बचा लो | Short documentary film

राइटर, सोशल एक्टिविस्ट एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरों के प्रति चेताते हुए इससे निपटने की दृष्टि पर्यावरण को बचाने की दिशा में अपने पूर्व के प्रयासों में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अब पर्यावरणीय सुरक्षा को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इसमें इस विषय की फ़िल्म के जरिए सुंदर एवं सरल ढंग से फिल्माया गया है। पिछले एक साल से इस विषय पर विभिन्न जानकारियां जुटलाते हुए इस फ़िल्म में सेवाव्रती नित्यानंद जी स्वामी ने विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फ़िल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। इस फ़िल्म  में विषय पर विशिष्ट उपायों की जानकारी देते हुए स्वामीजी की यह बात उनके ही श्रीमुख से अत्यंत प्रभावशाली भाषा में बतलाई है कि "भारत की देशी गाय का घी अग्नि में समर्पित करने से वातावरण में एक टन आक्सीजन पैदा होती है" ओजोन परत के शरण को रोकने की दृष्टि से विश्व के लिए यह अत्यन्त उपयोगी जानकारी है, जिसे फ़िल्म के माध्यम से सुन्दर ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म को देखने के लिए निम्न लिंक पर जाएं - https://www.youtube.com/watch?v=5Zv6Q2F42wk&t=1...