Mujhe Bachalo!! - मुझे बचा लो | Short documentary film

राइटर, सोशल एक्टिविस्ट एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरों के प्रति चेताते हुए इससे निपटने की दृष्टि पर्यावरण को बचाने की दिशा में अपने पूर्व के प्रयासों में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अब पर्यावरणीय सुरक्षा को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इसमें इस विषय की फ़िल्म के जरिए सुंदर एवं सरल ढंग से फिल्माया गया है। पिछले एक साल से इस विषय पर विभिन्न जानकारियां जुटलाते हुए इस फ़िल्म में सेवाव्रती नित्यानंद जी स्वामी ने विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फ़िल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। इस फ़िल्म  में विषय पर विशिष्ट उपायों की जानकारी देते हुए स्वामीजी की यह बात उनके ही श्रीमुख से अत्यंत प्रभावशाली भाषा में बतलाई है कि "भारत की देशी गाय का घी अग्नि में समर्पित करने से वातावरण में एक टन आक्सीजन पैदा होती है" ओजोन परत के शरण को रोकने की दृष्टि से विश्व के लिए यह अत्यन्त उपयोगी जानकारी है, जिसे फ़िल्म के माध्यम से सुन्दर ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म को देखने के लिए निम्न लिंक पर जाएं -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन

अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न-6 के 89 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों के लिए प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट रखा गया