संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BJP President & Rajyasabha MP Madanlal saini inaugrated the poster for Pride of Bharat Award

चित्र
जयपुर। गठजोड़ समूह एवं बॉलीवुड हॉलीवुड वर्ल्ड.कॉम के संयुक्त तत्वावधान में शुरू होने जा रहे प्राइड ऑफ भारत अवॉर्ड एवं लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्बंधित एक पोस्टर का विमोचन जयपुर में  भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी ने किया। गठजोड़ के हेड एवं फाउंडर ऑफ़ प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड महावीर कुमार सोनी ने श्री सैनी को अवॉर्ड फंक्शन पर जानकारी दी। 

एस्ट्रोलॉजर, पामिस्ट एवं सोशल एक्टिविटिस्ट महावीर कुमार सोनी बने इंटरनेशनल सेंटर फ़ॉर कल्चरल एक्टिविटीज के ब्रांड एम्बेसडर

चित्र
मुम्बई। एस्ट्रोलॉजर, पामिस्ट एन्ड राइटर महावीर कुमार सोनी को यहां "इंटरनेशनल सेन्टर फ़ॉर कल्चरल एक्टिविटीज" का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। भारत सिने एन्ड टीवी राइटर्स एसोसिएशन के आफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में आइका के अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा ने इस बात की अधिकृत घोषणा की। श्री रविन्द्र अरोड़ा जो कि फ़िल्म निर्माता, निर्देशक एवं एक्टर हैं तथा आइका के साथ भारत सिने एवं राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं एवं WIFPA के ट्रेजरार हैं, राष्ट्रीय हिन्दू संघ, महाराष्ट्र के महासचिव, दादासाहेब फ़ाल्के एकेडमी व हिन्दू मुस्लिम एकता समिति के कमिटी मेम्बर हैं, द्वारा भारत की संस्कृति का प्रभाव दूर दूर तक पहुंचाने की आवश्यकता बताते हुए इस संबंध में "इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल एक्टिविटीज" (International Centre for Cultural Activities) संस्था के लिए कुछ और लोगों के मनोनयन की भी इस संबंध में घोषणा की।