एस्ट्रोलॉजर, पामिस्ट एवं सोशल एक्टिविटिस्ट महावीर कुमार सोनी बने इंटरनेशनल सेंटर फ़ॉर कल्चरल एक्टिविटीज के ब्रांड एम्बेसडर
मुम्बई। एस्ट्रोलॉजर, पामिस्ट एन्ड राइटर महावीर कुमार सोनी को यहां "इंटरनेशनल सेन्टर फ़ॉर कल्चरल एक्टिविटीज" का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। भारत सिने एन्ड टीवी राइटर्स एसोसिएशन के आफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में आइका के अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा ने इस बात की अधिकृत घोषणा की। श्री रविन्द्र अरोड़ा जो कि फ़िल्म निर्माता, निर्देशक एवं एक्टर हैं तथा आइका के साथ भारत सिने एवं राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं एवं WIFPA के ट्रेजरार हैं, राष्ट्रीय हिन्दू संघ, महाराष्ट्र के महासचिव, दादासाहेब फ़ाल्के एकेडमी व हिन्दू मुस्लिम एकता समिति के कमिटी मेम्बर हैं, द्वारा भारत की संस्कृति का प्रभाव दूर दूर तक पहुंचाने की आवश्यकता बताते हुए इस संबंध में "इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल एक्टिविटीज" (International Centre for Cultural Activities) संस्था के लिए कुछ और लोगों के मनोनयन की भी इस संबंध में घोषणा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें