संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्र ने किया "द ग्लैमडोर" फैशन शो के पोस्टर का विमोचन

चित्र
"मिस्टर, मिस एंड मिसेस प्राइड ऑफ भारत" सीजन 2 के ऑडिशन 7 फरवरी को, श्री जगदीश चन्द्र रहेंगे मुख्य अतिथि जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत - सीजन 2" ब्यूटी पेजेंट एवं "द ग्लैमडोर" फैशन शो के पोस्टर का विमोचन फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चन्द्र ने आज रविवार को अपने निवास पर किया।  इस अवसर पर शो डायरेक्टर मिताली सोनी ने उनको बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया एवं शो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो के राजस्थान ऑडिशन 7 फरवरी को पेंटागन बार एवं किचन में आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक फैशन बेस्ड कॉन्सेप्ट "द ग्लैमडोर" शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की प्रख्यात मॉडल्स के द्वारा रैंपवॉक के माध्यम से लुक लॉन्च भी किया जाएगा।  इस अवसर पर मॉडल संस्कृति अवस्थी, मिस प्राइड ऑफ भारत 2021 की फर्स्ट रनरअप याचिका जैन, कोरियोग्राफर मोहित नाज़कानी एवं फिल्ममेकर व मीडियापर्सन महावीर कुमार सोनी उपस्थिति रहे।

फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के हेड श्री जगदीश चन्द्र ने किया "मिस एन्ड मिसेज इंडिया द क्राउन" के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। गोल्ड इवेंट्स एन्ड गठजोड़ फिल्म्स की तरफ से होने जा रहे "मिस, मिस्टर एन्ड मिसेज इंडिया द क्राउन" शो के पोस्टर का विमोचन यहां फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल हैड श्री जगदीश चन्द्र ने किया। यह शो दिनांक 12 फरवरी को होटल वी वन में होगा। विमोचन कार्यक्रम के इस अवसर पर शो ऑर्गेनाइजर राज शर्मा, महावीर कुमार सोनी एवं अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ब्रजेश पाठक, वेस्टीज क्राउन डायरेक्टर मोहित मीणा उपस्थित रहे।

जिला प्रमुख श्रीमती रमादेवी ने किया "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत" के सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन

चित्र
Jila Pramukh Ruma Devi launches poster of Mr, Miss & Mrs Pride of Bharat 2022 (Season2) जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एण्ड एंटेरटेनमेंट द्वारा आयोजित "मिस्टर, मिस एंड मिसेस प्राइड ऑफ भारत"  के सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन जयपुर की जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चौपड़ा ने किया। जिला प्रमुख कार्यालय में विमोचन के दौरान शो डायरेक्टर मिताली सोनी ने उनको इस ब्यूटी पेजेंट के बारे में विभिन्न जानकारी से अवगत कराया| मिताली सोनी ने उन्हें बताया कि शो में पूरे देश से बच्चे व बड़े सभी भाग ले सकते है। यह पैजन्ट नए टैलेंट को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए प्रतिभागियों से कोई रजिस्टरेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया की जो भी कन्टेस्टन्ट फाइनल तक अपनी पहुच बना पाएंगे उनको 7 दिन की ग्रूमिंग भी दी जाएगी व इंडस्ट्री के कार्यों से अवगत कराया जाएगा।  सोनी ने बताया की कोरोना के मद्देनजर स्थिति कुछ सामान्य होते ही इस शो के ऑडिशन शीघ्र देश व प्रदेश में शुरू होंगे। ऑडिशन सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किए जाएगें। जो भी प्रतिभागी इसमें भाग लेने के  इच्छुक हैं वो...

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के चौथे दिन फिल्मकारों ने शेयर की दिल की बातें, हुई 15 देशों की 32 फिल्मों की स्क्रीनिंग

चित्र
जयपुर। पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशल फिल्म के चौथे दिन 15 देशों की 32 फिल्मों की ऑफ लाइन स्क्रीनिंग के बीच फैस्टिवल में आए देश - विदेश के फिल्मकारों ने आपस में दिल की बातें साझा कीं और फिल्म निर्माण में हुए अनुभवों पर रोशनी डाली। भारत में खंगालने आती  हूं ग्रह, नक्षत्रों और राशियों की दुनिया - जेनेट ग्रोएनेनडा मैं पिछले 35 बरसों से भारत में यात्राएं कर रही हूं, ग्रहों, मैं यहां नक्षत्रों और राशियों की रहस्यमयी दुनिया को खंगाल रही हूं, और अब यह देश मुझे बिल्कुल अपना महसूस होने लगा है , यह कहना था नीदरलैण्ड्स की फिल्मकार जेनेट ग्रोएनेनडा का। ड्रामायामा फिल्म की निर्देशक जेनेट सहज मुस्कुराहट भरे अंदाज़ में कहती हैं कि वे बचपन के दिनों से ही ग्रह - नक्षत्रों के संसार के प्रति बहुत आकर्षित महसूस करती थीं और यही आकर्षण उन्हें भारत खींच लाया। लम्बे समय से तमिल मंदिरों में खोज - पड़ताल करने वाली जेनेट मानती हैं कि दुनिया में इन ग्रह नक्षत्रों के संकेतों को समझे जाने की ज़रुरत है। जेनेट भारत के नवग्रह मंदिर में इतने समय तक रह चुकी हैं, कि अब वे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को इन मंदिरों का इतिहास बत...

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन रहा आपसी चर्चाओं के नाम

चित्र
हर आदमी में छिपी होती है एक कहानी – सुनील पप्पू विभिन्न भाषाओं का अद्भुत संगम है जिफ - औरूनाभो खशनोविश भारत आकर लगा, जैसे दूसरा घर हो - जूलिया गोर्बाचेव्सक्या ईरान के लोग बॉलीवुड के दीवाने हैं – मरियम पिरबैंड दिलचस्प रही है भारत की यात्रा - डेविड मिलर जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन देश दुनिया से आए फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, लेखकों, अभिनेताओं – अभिनेत्रियों के आपसी संवाद के नाम रहा। जीटी सेन्ट्रल के आइनॉक्स में एक ओर सुबह से रात तक फिल्मों की स्क्रीनिंग चल रही थी, तो दूसरी ओर इसमें शिरकत करने आए फिल्मकार विभिन्न विषयों पर एक दूसरे से विचार – विमर्श करते नज़र आए। इन फिल्मकारों का यह मानना था कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विश्व का एकमात्र ऐसा फिल्म फेस्टिवल है, जो फिल्मकारों को आपसी बातचीत का मौका भी देता है। इस सम्बन्ध में फिल्मकारों की आपसी बातचीत के दौरान चेन्नई से आए कामराज सुन्दरम् ने बताया कि उन्होने वॉइलेंस और सेक्सुएलिटी के खिलाफ़ फिल्म का निर्माण किया है। वह हमेशा विभिन्न सामाजिक विद्रूपताओं पर आधारित फिल्मों का निर्माण करते आए हैं। हर आदमी में छिपी हो...

जयपुर जिफ के माध्यम से फिल्मों का नया इतिहास लिख रहा है – जावेद सिद्दिकी

चित्र
जयपुर। स्थान महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम, समय शाम के ठीक 4.30 बजे हैं। पूरा माहौल कोरोना-ओमीक्रॉम के विस्फोट की दहशत और गुलाबी नगर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से सहमा-सहमा से नजर आ रहा है। आज यहां चौदहवें जयपुर इंटरनेशनल फैस्टिवल की शुरूआत की जा रही है। कल्पनाएं और तैयारियां बहुत थीं, जज्बा ऐसा था कि 750 की क्षमता वाला महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम देश - विदेश के फिल्म प्रेमियों की मुस्कान से हाउस फुल हो जाए लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण इसे सीमित करना पड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्घाटन करने और जावेद सिद्दिकी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजने के लिए तत्पर थे लेकिन कोरोना की चपेट में आने की वजह से वो नहीं आ पाए, लेकिन उन्होंने इसके आयोजकों और सिने प्रेमियों को भेजे संदेश में कहा कि देश - विदेश से आने वाले सिने प्रेमियों का मैं जयपुर में स्वागत करता हूं।   तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सीमित दर्शक संख्या के बीच शुरू हुए फिल्म फैस्टिवल और वहां मौजूद चंद सिने प्रेमियों ने परिसर को शो मस्ट गो ऑन के जज्बे से सराबोर कर दिया। जावेद सिद्दिकी नवाजे गए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से इस मौके...