दी क्राउन मिस इंडिया 22 बनी पूजा चौधरी व मिसेज इंडिया 22 बनी सोनिया सिंधु, फैशन शो मे जानी मानी हस्तियो को किया सम्मानित
जयपुर। गठजोड़ फिल्म एव एंटरटेनमेंट और गोल्ड इवेंट्स के तत्वाधान में अजमेर रोड स्थित होटल वी वन प्राइड मे मिस और मिसेज इंडिया दी क्राउन 2022 का रविवार को आयोजन हुआ। इसमें मिस इंडिया दी क्राउन 22 की विनर दिल्ली की पूजा चौधरी रही, फर्स्ट रनर अप अलीशा खान, सेकंड रनर अप अंजू राठौड़ बनी। पीपल्स चॉइस पर्सनालिटी का खिताब मिला मोनिका चौहान को व मॉडल ऑफ द ईयर फ्रूटी डिसूजा रही। वही मिसेज इंडिया दी क्राउन 22 का खिताब मिला सोनिया संधू को, फर्स्ट रनर अप शालू मेहरा व सेकंड रनर अप रश्मि शर्मा रही। शो के आयोजक महावीर कुमार सोनी और राज शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि एडवोकेट विकास शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश सैनी, रामबाबू सैनी, अंकुर अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, पार्षद कुसुम यादव, एडवोकेट सुनील शर्मा, भावना सय्यद, बृजेश पाठक रहे। मुख्य प्रायोजक जयपुर ग्रीन्स डेवलपर्स रहा, पावर्ड बाय अग्रवाल बिल्डर्स रहे। दी क्राउन 22 मे गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप मे गोविंद सिंह, राहुल शर्मा, अकबर खान, मिताली सोनी, पवन टाक, सूर्यकांत सिंह, राधेश्याम गुप्ता, एडवोकेट शिव जोशी, पत्रकार रीमा गोधा...