तीन दिवसीय आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर में शहर की 10 स्कूलों में लगभग 25 हजार बच्चे देख सकेंगे फ़िल्में

जयपुर। कल (बुधवार) से शुरू होने जा रहा है तीन दिवसीय आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल। कोरोना के चलते दो सालों के लम्बे अंतराल के बाद आज सेजयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्टलार्जेस्ट एण्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और आर्यन रोज फाउंडेशन की ओर से आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर [आईसीएफएफ] और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स [16आईएफएफ] का आयोजन शुरू होने जा रहा है।


ख़ास शख्सियतें करेंगी शिरकत

गौरतलब है कि फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में आज सुबह 9 बजे होगा। कार्यक्रम में शहर के जाने – माने गणमान्य लोग - मशहूर गायक रवीन्द्र उपाध्यायस्टेट जीएसटी एडिशनल कमिशनर रामलाल चौधरीनेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर सीनू रामासामीफिल्म मेकर नलिनी एल्विनो डिसुज़ापोलेंड से फिल्ममेकर मोनिका ज़ुमोव्स्काहंगरी से फिल्म मेकर इलोना सज़ारकाआरपीएस ऑफिसर और लेखक सुनील प्रसाद शर्माअनिल सोलंकी [असिस्टेंट डाइरेक्टर प्रॉसिक्यूशनराज. सरकार]प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर डॉ. ओ पी चौधरी और डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर चन्द्रशेखर उपस्थित रहेंगे।


श्रेष्ट फिल्मों को दिये जाएंगे अवॉर्ड 

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर [आईसीएफएफ] में डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवार्ड पौलेण्ड के टोमाज़ पैट्रिक स्टेंकीविज़ की फिल्म महाराजाज़ चिल्ड्रन – अ ब्रेव बंच इन इंडिया तथा फीचर फिक्शन फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवार्ड भारत के कार्तिक स्वामीनाथन की फिल्म मुगिज़ को दिया जाएगा।

वहीं सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स [16आईएफएफ] में डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी के अवॉर्ड्स आरलैण्ड के रुआनमगन की फिल्म स्टेप्स ऑफ फ्रीडम – दा स्टोरी ऑफ आइरिश डांस को बेस्ट फिल्म तथा भारत की नलिनी एल्विनो डिसुज़ा की फिल्म दा क्लब दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया जाएगा.  वहीं फीचर फिक्शन कैटेगरी का अवॉर्ड भारत के सीनू रामास्वामी की फिल्म मामानिथान [द ग्रेट मैन] को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया जाएगा।


नन्हे दर्शकों के लिए दिखाई जाएंगी 3 दिनों में 34 देशों की 62 फिल्में

हमारे नन्हे दर्शकों के लिए आयोजित हो रहे यह फेस्टिवल शहर के अलग – अलग स्कूलों में होंगे। फेस्टिवल में 34 देशों की 62 फिल्में दिखाई जाएंगी। गौरतलब है कि फेस्टिवल की आज से शुरू हुए इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कूलों - जयश्री पेड़ीवाल स्कूलदेहली पब्लिक स्कूलसंस्कार स्कूलडॉल्फिंस हाई स्कूलमाहेश्वरी पब्लिक स्कूलरयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर,निर्माण नगरजगतपुरा]सुबोध पब्लिक स्कूल और भाभा पब्लिक स्कूल में फिल्में दिखाई जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन