ड्रीम अचीवर्स क्लब का "रंगीलो भारत सीजन -2" राज्य कृषि प्रबंधन के सभागार में हुआ आयोजित

जयपुर।  ड्रीम अचीवर्स क्लब का कार्यक्रम  "रंगीलो भारत सीजन -2" राज्य कृषि प्रबंधन के सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं के साथ साथ किन्नर वर्ग द्वारा मंच पर रैंप वॉक के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अदभुद छटा बिखेरी गई।

क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने बताया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में  उपस्थित रहे बॉलीवुड अभिनेता,निर्देशक ,लेखक कुणाल वसुंधरा सिंह, जे के जे ज्वेलर्स से जतिन मौसून , सद्भावना परिवार से मनोज पांडे व शिवकंता पांडे, सोशल एक्टिविस्ट ममता शर्मा, पूनम खंगारोत, शालिनी माथुर, रुचि सधवानी ,पारुल भार्गव, धीरज पांडे,  राखी सपेरा, पुष्पा माई,रोहित कृष्णन नंदन,  अनिता शर्मा, व डॉ . चारु कुमावत।

कार्यक्रम का आगाज किया मूवर्स एंड शेकर्स डांस टीम गणेश वंदना के द्वारा। क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने क्लब की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।

मुख्य आकर्षण रहे प्रतिभागियों द्वारा भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए रैंप वॉक, लियाकत अली जी व  जीत भारद्वाज की गायकी, क्लब की सदस्याओं अंबिका जैसवाल और नेहा विजय द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

सेक्रेटरी शिल्पी सक्सेना ने कार्यक्रम के दौरान वहां क्लब के उद्देश्य के अनुसार बहुत सी महिलाओं को उनका काम प्रोमोट करने के लिए स्टॉल्स लगाने की बात बताई।

शिवानी सक्सेना व मीना सैनी ने बताया की सभी आगंतुकों का स्वागत टीका लगाकर एंट्री गिफ्ट देकर किया गया।

 सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। भारत की विभिन्न संस्कृतियों की छटा बिखेरते उनके परिधान व उनका अंदाज़ रंगीलो भारत नाम को सार्थक करता दिखाई दे रहा था।

दर्शकों का विशाल समूह इस अनूठे कार्यक्रम का साक्षी बना। पूरे कार्यक्रम को अपनी सुंदर आवाज से संजोया एंकर शिखा जैन ने। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के सभी सदस्यों ने, डिजिटल पार्टनर रोलिका सिंह , कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, आरती माथुर, सोनू कुमावत व  अलका और कार्यक्रम के खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद कर फोटोग्राफर दिनेश कुमावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन