मुम्बई में आयोजित हुआ LOT इंटरनेशनल फैशन वीक 2022, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति चौधरी सैनी रही शो - ओपनर
मुम्बई/ जयपुर। मिड डे के द्वारा लॉर्ड्स ऑफ ट्रेंड्स इंटरनेशनल फैशन वीक 2022 का आयोजन मुम्बई के एक होटल में आयोजित हुआ।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फ़ैशन डिज़ाइनर मुमताज़ खान ने मुंबई में मिड डे के सौजन्य से आयोजित त्रिशूल दी डिवाइन फ़ैशन शो में अपना कलेक्शन BLISS प्रस्तुत किया।मध्य प्रदेश के नैचरल हैंड ब्लॉक बाग़ प्रिंट और गुजरात के हैंड ब्लॉक प्रिंट अजरख से बने अनोखे खूबसूरत डिज़ाइंज़ प्रस्तुत किये। कॉटन से बने और ज़रदोज़ी से सजे गाउंस को प्रस्तुत कर सबको अचंभित कर दिया। शो ओपनर रही जयपुर की एक्ट्रेस दीप्ति सैनी ने बताया कि शो में कॉटन को ब्राइडल और पार्टी वीयर में इस तरह इतनी खूबसूरती से दिखाया कि आँखो को यक़ीन ही नहीं हुआ कि यह कॉटन है।
फ़ैशन शो में शो की शुरुआत मिसेस इंडिया इंटरनेशनल फैशनिस्ता दीप्ति सैनी ने शो ओपनर बन के करी। वह प्रख्यात फ़ैशन डिज़ाइनर मुमताज़ खान की शो ओपनर थीं व उनके साथ जयपुर के मशहूर फ़िल्म टीवी एक्टर निर्भय वधवा और मिस ग्लोब 2016 डिम्पल पटेल शो स्टापर रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें