संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर से रवाना होकर गुहावाटी और कलकत्ता होते हुए चेन्नई पहुंचा जिफ का टोर्च केम्पियन.

चित्र
जयपुर। जनवरी माह में 6 से 10 तारीख तक होने वाले पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म  फैस्टिवल में इस बार इंडियन पैनोरमा की 12 विभिन्न भारतीय भाषाई फुल लैंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी।  इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में बनी विभिन्न भारतीय भाषाओं की 12 फिल्मों की इतने व्यापक स्तर पर  लांचिंग की जा रही है। इतना ही नहीं लॉंचिंग से पहले इन फिल्मों का देश के 7 शहरों में प्रमोशन अभियान भी चलाया जाएगा। इस कैम्पेन को ‘’टॉच कैम्पेन’ नाम दिया गया है। भारतीय सिनेमा और तमिल सिनेमा के लिए के लिए ऐतिहासिक मौक़ा है  -  गंगाई एमरान टोर्च केम्पियन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गंगाई एमरान ने कहा की ये भारतीय सिनेमा और तमिल सिनेमा के लिए ऐतिहासिक मौक़ा है. पहली बार किसी फेस्टीवल ने हमारे रीजनल सिनेमा के लिए एक नई पहचान गढ़ने और उसके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी को  लेकर इसके लिए काम भी शुरू किया है. बातें तो बहुत होती है. काम बहुत काम होता है. इस जोखिम के लिए हनु रोज और जयपुर फिल्म फेस्टीवल बधाई के पात्र हैं. ये उत्तर और दक्षिण का मिलन है.  भारतीय ...

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न -4 के पहले ऑडिशन मे टेलेंट के साथ ग्लैमर्स लुक में 540 पार्टीसिपेट ने पेश की दावेदारी

चित्र
जयपुर। नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न -4 के लिए रखे गए पहले जयपुर ऑडिशन में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के ताज के लिए जबरदस्त क्रेज नज़र आया। वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज में भव्य रूप से आयोजित ऑडिशन में जयपुर सहित पूरे राजस्थान की 540 मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एंड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में मिस एंड मिसेज कैटेगरी में अपने सेलेक्शन के लिए जजेज को इंप्रेस करते हुए दमखम दिखाया। रवि सूर्या ग्रुप एवं अनंता ग्रुप के सहयोग से आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए पूरे देश से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं। शो आयोजक पवन टांक ने बताया कि यह इस पेजेंट का चौथा सीजन है और इस सीजन का यह पहला ऑडिशन है। इसके बाद अभी पाँच ऑडिशन राउंड्स का आयोजन किया जाएगा। इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं। सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एन्ड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया। मिस एवं मिसेज कैटेगरी की 570 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया...

जयपुर से रवाना होकर गुहावाटी होते हुए कलकत्ता पहुंचा जिफ का टोर्च केम्पियन

चित्र
कोलकाता - जयपुर। जनवरी माह में 6 से 10 तारीख तक होने वाले पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म  फैस्टिवल में इस बार इंडियन पैनोरमा की 12 विभिन्न भारतीय भाषाई फुल लैंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी।  इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में बनी विभिन्न भारतीय भाषाओं की 12 फिल्मों की इतने व्यापक स्तर पर  इन फिल्मों के बारे में पुरे देश को बताया जा रहा है.  इस कैम्पेन को ‘’टॉच कैम्पेन’ नाम दिया गया है।कोलकाता में रितुपर्णा सेन गुप्ता, प्रसिद्ध अभिनेता कहानी फिल्म फेम सास्वत चटर्जी और गौतम घोष ने की शिरकत कोलकाता में शुक्रवार को टॉर्च कैम्पेन के दूसरे पड़ाव का आयोजन होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल में किया गया। मशहूर अभिनेत्री रितु पर्णा सेन गुप्ता, प्रसिद्ध अभिनेता कहानी फिल्म फेम सास्वत चटर्जी और मशहूर निर्माता निर्देशक गौतम घोष समारोह के मुख्य अतिथि थे। ‘सिनेमा आज और कल’ विषय पर चर्चा का भी आयोजन किया गया इस दौरान रितुपर्णा सेन गुप्ता, प्रसिद्ध अभिनेता कहानी फिल्म फेम सास्वत चटर्जी और गौतम घोष ने अपने विचार रखे और कहा की आज सिनेमा कहानी बेस्ड हो रहा है. सिनेमा, सिने...

राजस्थान के सबसे बड़े व पहले मेल पेजेन्ट "मिस्टर राजस्थान सीजन 1" का हुआ आयोजन, राजस्थानी लिबास में रैंप वॉक कर कल्चर को प्रमोट करते नजर आए मॉडल्स

चित्र
जयपुर। सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में इन्फिनिटी टेकओवर्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस की ओर से एवं रुद्रव प्रोडक्शन के सहयोग से राजस्थान के सबसे बड़े व पहले मेल पेजेन्ट मिस्टर राजस्थान सीजन 1 का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से 35 वर्ष के मेल मॉडल्स ने टाइटल क्राउन को जीतने के लिए दमखम दिखाया और अपने लुक्स व टैलेन्ट से जजेज को इम्प्रेस करने की कोशिश की।  शो आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह इस इवेंट के पहला सीजन है। इस पेजेन्ट के लिए राजस्थान के लगभग हर एक जिले से मॉडल ने पार्टिसिपेट किया है। इस इवेंट के लिए तीन ऑडिशन्स का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल मिलाकर 1000 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुईं थीं जिसमें से सिलेक्शन प्रोसेस द्वारा 25 मॉडल्स को फिनाले के लिए सेलेक्ट किया गया। फिनाले से पहले सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए सैश सेरेमनी, ग्रूमिंग क्लासेज, कोरियोग्राफी, फोटोग्राफी, फिटनेस सेशन और टैलेन्ट राउंड का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में ड्रेसेज कलेक्शन रवि पठानी और पुष्पेंद्र सिंह राजावत ने पेश किया।  उन्होंने आगे बताया कि शो के दौरान एक स्पेशल रैंप वॉक भी रखी गई जिसमें बियर्ड मॉडल्स ने किड मॉडल...

गुवाहाटी से शुरू हुआ "जिफ" इंडियन पैनोरमा का सबसे बड़ा फिल्मी प्रमोशन ‘टॉर्च कैम्पेन’

चित्र
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के तत्वावधान में गुवाहाटी में की जिफ इंडियन सिनेमा फंड की स्थापना की घोषणा रिंकी भुयान बनी जिफ इंडियन सिनेमा फंड की पहली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आसामी फिल्म बोकुल फुलोर डोरे का ट्रेलर और पोस्टर किया लांच इस मौके पर अशोक सिंघल ,  आवास और शहरी मामलों और सिंचाई मंत्री ,  असम सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे जयपुर । जनवरी माह में  6  से  10  तारीख तक होने वाले पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म  फैस्टिवल में इस बार इंडियन पैनोरमा की  12  विभिन्न भारतीय भाषाई फुल लैंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी।  इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में बनी विभिन्न भारतीय भाषाओं की  12  फिल्मों की इतने व्यापक स्तर पर  लांचिंग की जा रही है। इतना ही लॉंचिंग से पहले इन फिल्मों का देश के  7  शहरों में प्रमोशन अभियान चलाया जाएगा। इस कैम्पेन को ‘’टॉच कैम्पेन’ नाम दिया गया है। मंगलवार को इस अभियान का श्रीगणेश गुवाहाटी से किया गया। टॉर्च कैम्पेन की लांचिंग यहां के विवांता ताज होटल में आयोजित एक भ...

राजस्थानी सिनेमा कि बिग फिल्म 'टाइगर ऑफ राजस्थान' मे भंवरसिंह किरदार मे जल्द ही नजर वाले है राम प्रजापति

चित्र
जयपुर। टाइगर आफ राजस्थान के लीड एक्टर सुपरस्टार अरविंद कुमार ने ये घोषणा करते हुए कहा कि राम प्रजापति को उनके बड़े बेटे पियूष प्रजापति के जन्मदिन पर ये विशेष तोहफा है और मैं ऐसे ही मेहनती आर्टिस्ट को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे दिल से राम प्रजापति पिछले 8 वर्षो जुड़ा हुआ है और मेरी तहेदिल से ये दुआ है कि राम प्रजापति ऐसे ही अपने परिवार और अपने गांव का नाम रोशन करे।  इस फिल्म के सभी कलाकार देवोनिला भट्टाचारजी, उपासना सिंह ,रंजीत बेदी, मास्टर राजु,अंजली पारिक, मिताली सोनी, भावना शर्मा, भूपेश रसीन,जैस्मीन वाघेला, हितेश वाघेला, समीर खान, महावीर कुमार सोनी, डायरेक्टर डेनी जी, डी.ओ.पी.  हितेश बेलदार आदि ने राम प्रजापति के बेटे पियूष को जन्मदिन कि बधाईया दी। जयपुर जिले के ग्राम आस्टी कला के राम प्रजापति कई वर्षो से सुपर स्टार अरविंद कुमार के नक्शेकदम पर चलते हुए आज अपने परिवार और गांव का नाम रोशन कर रहा है और वह सभी राजस्थान वासियों को ये संदेश देना चाहता है कि सभी अपनी राजस्थानी भाषा और राजस्थानी सिनेमा को प्यार दें ताकि हमारा कल्चर जिन्दा रहे ओर मुझे अपने आप...

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने महाजन कल्याण आयोग के गठन की मांग की

चित्र
जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करी है कि  जिस प्रकार सभी समाजों के उत्थान के लिये, उनके विकास के लिये एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित समाज के बोर्ड या आयोग का गठन किया गया है, उसी तरह महाजन कल्याण आयोग  का गठन किया जाना चाहिए, इस समाज ने हमेशा देश निर्माण में एवं समाज हित में योगदान दिया है, परन्तु आज भी समाज के बहुत से बन्धु, बहनें आर्थिक एवं सामाजिक रुप में संघर्ष कर रहे हैं, कह दिया जाता है की महाजन समाज व्यापारी वर्ग होता है, उनके कल्याण के लिये व्यापार बोर्ड का गठन किया गया परन्तु मैं समझती हूँ वह दौर अलग था जब वर्ण व्यवस्था थी। आज सभी वर्ग के बन्धु व्यापार में लिप्त है और सुचारू रूप से व्यापार कर रहे हैं  तो व्यापार कल्याण बोर्ड व्यापारियों के लिये है ना की सिर्फ़ वैश्य समाज के लिये है, ऐसे में महाजन वर्ग के उत्थान हेतु महाजन कल्याण बोर्ड या वैश्य कल्याण आयोग का गठन किया जाना चाहिए। जिससे महाजन वर्ग पार्टी से जुड़ेगा और आने वाले चुनाव में पार्टी का सहयोग करेंगा।  कृप्या विचार क...

‘जिफ’ गुवाहाटी से शुरू करेगा ‘जिफ इंडियन पैनोरमा” का सबसे बड़ा फिल्मी प्रमोशन, 15 नवम्बर से शुरू होकर तीन माह तक चलेगा देश के 12 शहरों में ‘टॉर्च कैम्पेन’

चित्र
जयपुर। जनवरी माह में 6 से 10 तारीख तक होने वाला पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ इस बार कई मायनों में खास होगा। फैस्टिवल के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ इस बार “जिफ इंडियन पैनोरमा” की 12 फुल लैंथ विभिन्न भारतीय भाषाई फिल्मों की लांचिंग करने जा रहा है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में बनी विभिन्न भारतीय भाषाओं की 12 फिल्मों की इतने व्यापक स्तर पर लांचिंग की जा रही है। खास बात ये है कि इसका श्रेय लेने जा रहा है दुनिया का सबसे मशहूर जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ ने इस “जिफ इंडियन पैनोरमा” अभियान को ‘टॉच कैम्पेन’ नाम दिया है। इस अभियान में पूरे देश के लगभग एक हज़ार निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्रियां और फिल्म प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। अभियान की शुरूआत 15 नवम्बर को गुवाहाटी से की जाएगी। टॉर्च कैम्पेन की लांचिंग वहां के विवांता ताज होटल में की जाएगी। इस मौके पर आसाम के फिल्म निर्माता निर्देशकों मौजूद रहेंगे लांचिंग समारोह की मुख्य अतिथि आसाम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और प्रख्यात फिल्म म...