जयपुर से रवाना होकर गुहावाटी और कलकत्ता होते हुए चेन्नई पहुंचा जिफ का टोर्च केम्पियन.
जयपुर। जनवरी माह में 6 से 10 तारीख तक होने वाले पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल में इस बार इंडियन पैनोरमा की 12 विभिन्न भारतीय भाषाई फुल लैंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी। इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में बनी विभिन्न भारतीय भाषाओं की 12 फिल्मों की इतने व्यापक स्तर पर लांचिंग की जा रही है। इतना ही नहीं लॉंचिंग से पहले इन फिल्मों का देश के 7 शहरों में प्रमोशन अभियान भी चलाया जाएगा। इस कैम्पेन को ‘’टॉच कैम्पेन’ नाम दिया गया है। भारतीय सिनेमा और तमिल सिनेमा के लिए के लिए ऐतिहासिक मौक़ा है - गंगाई एमरान टोर्च केम्पियन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गंगाई एमरान ने कहा की ये भारतीय सिनेमा और तमिल सिनेमा के लिए ऐतिहासिक मौक़ा है. पहली बार किसी फेस्टीवल ने हमारे रीजनल सिनेमा के लिए एक नई पहचान गढ़ने और उसके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी को लेकर इसके लिए काम भी शुरू किया है. बातें तो बहुत होती है. काम बहुत काम होता है. इस जोखिम के लिए हनु रोज और जयपुर फिल्म फेस्टीवल बधाई के पात्र हैं. ये उत्तर और दक्षिण का मिलन है. भारतीय ...