मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न -4 के पहले ऑडिशन मे टेलेंट के साथ ग्लैमर्स लुक में 540 पार्टीसिपेट ने पेश की दावेदारी
जयपुर। नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न -4 के लिए रखे गए पहले जयपुर ऑडिशन में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के ताज के लिए जबरदस्त क्रेज नज़र आया। वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज में भव्य रूप से आयोजित ऑडिशन में जयपुर सहित पूरे राजस्थान की 540 मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एंड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में मिस एंड मिसेज कैटेगरी में अपने सेलेक्शन के लिए जजेज को इंप्रेस करते हुए दमखम दिखाया। रवि सूर्या ग्रुप एवं अनंता ग्रुप के सहयोग से आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए पूरे देश से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं।
शो आयोजक पवन टांक ने बताया कि यह इस पेजेंट का चौथा सीजन है और इस सीजन का यह पहला ऑडिशन है। इसके बाद अभी पाँच ऑडिशन राउंड्स का आयोजन किया जाएगा। इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं। सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एन्ड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया। मिस एवं मिसेज कैटेगरी की 570 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया। फिनाले से पहले सभी फाइनलिस्ट के लिए वेलनेस पार्टनर विनिंग वेगा वेलनेस की ओर से फ्री पर्सनलिटी डेवलपमेंट सेशन, रैंप वॉक ट्रेनिंग, योगा व जुम्बा सेशन, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, मेडिटेशन, कैरियर ओरिएंटेड सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। इस पेजेन्ट का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को अनंता रिसॉर्ट जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
इस ऑडिशन के दौरान , मिस इको इंटरनेशनल इंडिया हर्षिता भम्भाणी, मिस ग्लोब इंडिया फर्स्ट रनरअप सिमरन गुर्जर, मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 डॉ. अनुपमा सोनी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति सैनी, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डाक्टर मनप्रीत तनेजा, मिस इंडिया ग्लैम आइकन महिमा यादव , सुपर मॉडल अलीशा खान और फैशन स्टाइलिस्ट नम्रता नंदा ने जूरी की भूमिका में पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा।
ऑडिशन में चीफ गेस्ट के तौर पर रवि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह, मंदाकिनी साड़ीज के ऑनर प्रशांत पौद्दार, सोनी फैशन फोटोग्राफी के डायरेक्टर चन्द्र सोनी एंव मोनिका सोनी, हाइट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर दीपक गुप्ता, रामाज् के डायरेक्टर मोहित एवं सोहित टेलर, आर ए एस पंकज ओझा, मिस्टर इंडिया इंटरनैशनल आकाश चारण, मिस्टर राजस्थान सूर्या राज सिंह, मिस्टर इंडिया ग्लैम 2018 सोहित सोनी, समाजसेवी कन्नू मेहता, शिल्पी शाह, विनिंग वेगा वेलनेस एक्सपर्ट शमिता शर्मा एवं अवनी शर्मा, मधुलिका सिंह, नवल किशोर शर्मा, महावीर सोनी, अनूप चौधरी, विकास रुद्र, लविशका राजावत, कपिल पारिक, एस एल गुप्ता, राहुल शर्मा, अनुराग रुणवाल मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें