संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान दिवस पर बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सोमेंद्र हर्ष ने राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

चित्र
जयपुर/ बैंगलुरु। कर्नाटक चलचित्र अकादमी, कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित 14वें बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रिफ फ़िल्म क्लब के चेयरमैन और राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष अतिथि के रूप मे मौजूद रहे और राजस्थान दिवस के अवसर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चेयरमैन और निदेशक श्री अशोक कश्यप का सम्मान सोमेंद्र हर्ष द्वारा राजस्थानी अंदाज में किया गया। सोमेंद्र हर्ष ने उन्हें सम्मानित किया और बतोर राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के निदेशक और रिफ फिल्म क्लब के ट्रस्टी के रूप मे उनको राजस्थान आमंत्रित किया। सोमेंद्र हर्ष, पिछले 7 वर्षों से एक आमंत्रित अतिथि के रूप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस वर्ष भी सोमेंद्र अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा " बतोर फेस्टिवल डायरेक्टर हर वर्ष मुझे विभिन्न फिल्म समारोहों में भाग लेना और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है और विभिन्न राज्यों से क्षेत्रीय फिल्मों को आमंत्रित करना और अपनी खुद की ...

कंजूमरर्स एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

चित्र
राष्ट्र कि अग्रणी उपभोक्ता, मानव, महिला एवं बाल अधिकार, भ्रष्टाचार उन्मूलन, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संरक्षण क्षैत्र मे कार्यरत संस्था कंजूमरर्स एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भैराणा धाम मे मंहत श्री गावर्धन दास महाराज के सानिध्य मे  किया गया। जिन्होने संस्था के अभियाान मे पूर्ण सहयोग के लिेय आश्वासन प्रदान किया। कार्यक्रम मे सर्व प्रथम मंहत श्री गावर्धन दास महाराज को दुशाला ओढाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद जयपुर से पधारे डा. अनन्त शर्मा सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री मुकेश वैष्णव सीसीआई के राजस्थान अध्यक्ष एवं ओम प्रकाश मोदी उघोगपति का दुप्पटा ओढाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अनन्त शर्मा ने कैप्स संस्था के कार्यो कि सराहना करते हुऐ बताया कि उपभोक्ता संरक्षण मे बहुत अधिक कार्य करने कि जरूरत है इसके लिये संस्था को हर गांव -ढाणी व वार्ड मे अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर जन जागरूकता के कार्य को आगे बढाना चाहिये । उन्होने  बताया कि उपभोक्ता हर मोड एवं कदम पर ठगी का का शिकार होता है मगर अज्ञानता वश...

रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान को लेकर आयोजित हुआ टॉक शो

चित्र
डिजाइनर रोहित कामरा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, एस्ट्रोलॉजर महावीर सोनी , मिस राजस्थान ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा, मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया मिताली कौर ने की राजस्थान के फैशन ग्रोथ पे चर्चा जयपुर। रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान थीम को लेकर फ्यूजन ग्रुप एवं गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में टॉक शो का आयोजन हुआ। मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण के आयोजनों की श्रंखला में टॉक शो का आयोजन मानसरोवर स्थित तक्षिला बिजनेस स्कूल में किया गया  जिसमें फैशन एवं फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सख्शियतों ने हिस्सा लिया। ऑर्गनाइजर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की शो गठजोड़ फिल्म्स के साथ जुड़ के किया जा रहा है, जिसमें स्पीकर के रूप में फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल,  मिस राजस्थान एवं मिस ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी, बॉलीवुड डिजाइनर रोहित कामरा, मिस राजस्थान रनरअप 2019 एवं मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कौर ने इस इंडस्ट्री की तेजी से होती ग्रोथ एवं महत्व पर अपनी बातें रखी। वहीं शो में प्रदेश ...

नई दिल्ली फिल्म फैस्टिवल [NDFF 2023] के लिए 10 श्रेणियों में अवार्डेड फिल्मों की घोषणा

चित्र
नई दिल्ली। नई दिल्ली फिल्म फैस्टिवल’ [NDFF 2023] के छठे संस्करण के लिए रविवार को 10 श्रेणियों में अवार्डेड फिल्मों की घोषणा की गई। फैस्टीवल का आयोजन ‘जयपुर इंटरनेशल फिल्म फैस्टिवल’ - जिफ के द्वारा किया जाता है।  फेस्टिवल के लिए भारत से 52 और दूसरे देशों से 69 फिल्में नॉमिनेट हुई थी। 46 देशों से प्राप्त कुल 630 फिल्मों में, 24 देशों की 121 फिल्में और स्क्रीनप्ले नामांकित हुई हैं। 10 श्रेणियों में सर्वश्रष्ठ फिल्में और स्क्रीनप्लेज के अवार्डस की घोषणा की गयी जिनमें प्रथम स्थान पर रही फ़िल्में इस प्रकार है।  फैस्टिवल के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि बेस्ट फीचर फिक्शन जिप्सी मून है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका से अंग्रेजी में टोनी ओ'डेल गिब्सन द्वारा निर्देशित है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर ईटिंग अवर वे टू एक्सटिंक्शन है जिसका निर्देशन ओटो ब्रॉकवे और लूडो ब्रॉकवे  ने किया है, यूनाइटेड किंगडम से अंग्रेजी में है।  बेस्ट शॉर्ट फिक्शन घनिमाह है जिसका निर्देशन करण तलवार ने किया है, यूनाइटेड किंगडम से अंग्रेजी में है।  बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शैडो ऑफ द नाइट है - राधाकृष्णन पार्थिबन द्...

नासा संस्था ने मनाया सिजारा गणगौर उत्सव

चित्र
जयपुर। लुगायां रा श्रंगार अनोखा, अनोखी ईसर गौरा री प्रीत! आओ सखियाँ गणगौर न पूजां, आ म्हारी संस्कृति री रीत कला एवं संस्कृति के तहत “ सिंजारा एवं गणगौर उत्सव 2” नासा ( नोबल एक्टिविटीज़ एं सोशल अवेयरनेस ) संस्था द्वारा ब्रिजनिधि मंदिर चाँदनी चौक पर मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग ने बताया की राजस्थान की संस्कृति समूचे विश्व में अनूठी एवं अनोखी हैं। जयपुर की बात करे तो यहां की गणगौर विश्व प्रसिद्ध है, हमारी धुमिल होती संस्कृति को बचाने एवं बढाने के लिए नासा संस्था यह कार्यक्रम करती है। संस्था अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में मेहंदी लगाने, सामुहिक गणगौर पूजन, सामुहिक लोक नृत्य एवं पारम्परिक खेल, बेस्ट गणगौर, बेस्ट ईसर सहित अन्य आकर्षण रहे, कार्यक्रम सदस्य अन्जू अग्रवाल, मन्जू चौहान जेरठी, मनीषा गर्ग उपस्थित रही। कार्यक्रम में नगर निगम हैरिटेज का सहयोग रहा। 

“ लुगायां रा श्रंगार अनोखा, अनोखी ईसर गौरा री प्रीत!“ के उद्देश्य को लेकर नासा संस्था द्वारा आयोजित हों रहा है “ सिंजारा एवं गणगौर उत्सव 2”

चित्र
जयपुर। "लुगायां रा श्रंगार अनोखा, अनोखी ईसर गौरा री प्रीत ! आओ सखियाँ गणगौर न पूजां, आ म्हारी संस्कृति री रीत" के उद्देश्य को लेकर “सिंजारा एवं गणगौर उत्सव 2” नासा ( नोबल एक्टिविटीज़ एं सोशल अवेयरनेस ) संस्था द्वारा ब्रिजनिधि मंदिर चाँदनी चौक पर 23 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग ने बताया की राजस्थान की संस्कृति समूचे विश्व में अनूठी एवं अनोखी हैं। जयपुर की बात करे तो यहां की गणगौर विश्व प्रसिद्ध है। हमारी धुमिल होती संस्कृति को बचाने एवं बढाने के लिए नासा संस्था यह कार्यक्रम करती है संस्था अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता है। कार्यक्रम में मेहंदी लगाने, सामुहिक गणगौर पूजन, सामुहिक लोक नृत्य एवं पारम्परिक खेल, बेस्ट गणगौर, बेस्ट ईसर सहित अन्य आकर्षण कार्यक्रम मे रहेगें। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डीओआईटी द्वारा आयोजित स्टार्टअप एक्सपो के अवलोकन के दौरान सिल्वर ट्री फर्म के ऑनर यश गर्ग एवं शुभम अग्रवाल से मिले

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डीओआईटी द्वारा आयोजित स्टार्टअप एक्सपो के अवलोकन के दौरान सिल्वर ट्री फर्म के ऑनर यश गर्ग एवं शुभम अग्रवाल से मिले ! एवं प्राप्त जानकारी के बाद उनके स्टार्टअप की सराहना की।  यश गर्ग एवं शुभम अग्रवाल ने बताया की वो ग्लोबल वॉर्मिंग की बढ़ती समस्या,प्लास्टिक प्रदुपण के बढ़ते दुष्प्रभाव, आम नागरिकों की कचरे को एक ही डब्बें में डालने की आदत और फिर निरन्तर उभरते प्लास्टिक के पहाड़ जो की आंधी या बारिश के समय जमीन पर यहां वहां फैल जाता है और भूमि को अनुपजाऊ बनाता है , इन सभी समस्याओं को देखते हुए दोनों ने न्यु स्टार्टअप शुरु किया जिसमें टॉफी, बिस्कुट,नमकीन सहित अन्य खाद्य पदार्थों के रेपर एवं पोलीथिन की थैलियों से विभिन्न प्रकार के आयटम ट्री गार्ड, डस्टबिन, बेंच, स्कुल फ़र्नीचर, टेबल, चेयर, चौकीदार केबिन, वाशरुम, विभिन्न प्रकार की वॉल सहित अन्य आयटम बनाये साथ ही घरों से निकलने वाले पाउडर क्रीम, शेन्पु, डब्बे, पानी की बोतल सहित अन्य उपयोग में लिये गये वेस्ट प्लास्टिक से टाईल बनायी जो की स्पोर्ट्स ट्रेक, वॉकिंग ट्रेक, रुफ टॉप, फूटपाथ के साथ ही बहुउपयोगी ह...

ईश योग अकैडमी में होली मिलन समारोह एवं सर्टिफिकेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन

चित्र
जयपुर। ईश योग अकेडमी में होली मिलन समारोह एवं सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन प्रख्यात योग गुरु ढाका राम जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ईश योग अकैडमी के फाउंडर डायरेक्टर योग गुरु स्वपनदास जी ने बताया कि इस अकैडमी से योग का एक वर्ष का डिप्लोमा लेने वाले युवक युवतियों के साथ इस अवसर पर आपस में फूलों की होली के साथ संगीत मय भव्य कार्यक्रम भी इस अवसर पर हुआ। उन्होंने बताया कि योग का एक वर्षीय सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा ले चुके युवक युवतियों एवं महिला पुरुषों को प्रख्यात योग गुरु ढाका राम जी के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में प्रदेश की कई जानी मानी विभिन्न सख्शियतों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पार्षद हरीश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र खरवास, भारतीय वन सेवा के अधिकारी के सी मीणा IFS, श्रीमती सुदीप कौर IFS, प्रख्यात व्यवसायी संप्रिति सिंघवी, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, फिल्मकार एवं एक्टर महावीर कुमार सोनी आदि गण मान्य हस्तियां उपस्थित रही।

दीप्रा स्टूडियो पर एडिशनल डी.सी.पी. सुनीता मीणा के जन्मदिन को विशिष्ट रूप से किया सेलिब्रेट

चित्र
जन्म दिन के अवसर पर ए.डी.सी.पी. सुनीता मीना प्राईड ऑफ भारत व द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से हुई सम्मानित जयपुर। एडिशनल डी.सी.पी. एवं निर्भया स्कॉयड की नोडल ऑफिसर सुनीता मीणा का जन्मदिन मानसरोवर स्थित दीप्रा स्टूडियो में विशिष्ट रूप से सेलिब्रेट किया गया। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट द्वारा इस अवसर पर उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें प्राईड ऑफ भारत व द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवार्ड की ट्राफी प्रदान करते हुए शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।  दीप्रा की डायरेक्टर दीप्ति सैनी एवं प्रज्ञा टिबरेवाल ने बताया कि सुनीता मीना को उनके जन्मदिन पर उनके महिला एवं बालिका कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के मद्दे नजर यह कदम उठाया गया। इस मौके पर  बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं समाजसेविका दीप्ति सैनी, फिल्ममेकर एवं सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी, सेलेब्रिटी फैशन डिज़ाइनर प्रज्ञा टिबरेवाल एवं फिल्ममेकर मिताली सोनी आदि उपस्थित रहे।

Princess Diya Kumari Foundation Ladies Polo 2023 won by Polofactory International

चित्र
Princess Diya Kumari Foundation Ladies Polo 2023 won by Polofactory International followed by high tea at Rambagh polo ground. Audi India head Mr Nitin Kohli graced the event while Princess Diya Kumari facilitated the prize ceremony. Crowds were seen waving PDKF Flags. During play Caroline, Hannah played well to escort the win .Gear dancer Gulabo performed at the ground as the entire venue was decorated with floral colours and had a small exposition of designer & promoter Princess Gaurvi Kumari, influencers showcased the collection by wearing the latest collection at the venue.