खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 का पोस्टर विमोचन
जयपुर। पिंक कॉन्सेप्ट्स और वैश्वी मल्टीवेंचर्स की ओर से 16 जुलाई को द पैलेस बाय पार्क ज्वैल्स में होने जा रहे इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 का पोस्टर विमोचन राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। इस अवसर पर आयोजक अमन वर्मा, दीपक कुमार, फैशन डिजाइनर सुष्मिता सैनी, फैशन फोटोग्राफर रमेश कुमार, राम कुमार, डीजे विशाल चंदानी एवं हाइप द इमेज से मिताली सोनी मौजूद रहे।
इण्डिया किड्स फैशन वॉक के ब्रांड ओनर अमन वर्मा ने बताया कि देशभर के बच्चों को फैशन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से होने वाले इस फैशन शो में 4 सिक्वेंस होगी, जिसमें करीब 100 लिटिल मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक कर फैशन स्टाइल स्टेटमेंट और डिजाइनर कलेक्शन शोकेस करेंगे। आसाम से आए फैशन कोरियोग्राफर रिजु मिलर पार्टिसिपेंट को कोरियोग्राफ करेंगे, वहीं शो के लिए सुष्मिता सैनी, जितेंद्र कुमावत और डॉली अग्रवाल ने नायाब ड्रेसेज डिजाइन की है। लेक्मे एकेडमी की ओर से किड्स मॉडल्स का मेकअप और स्टाइलिंग होगी। किड्स की पर्सनलिटी डवलपमेंट के लिए 14 और 15 जुलाई को सुभाष नगर स्थित होटल सोवेनियर पिपरमिंट में ग्रूमिंग वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी। शो में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन की यंग मॉडल्स की कैटवॉक भी आकर्षण का केंद्र होगी। विख्यात एंकर खुशबू जोशी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैशन शो को चार चांद लगाएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें