अंशु हर्ष की पुस्तक "महाभारत के हनुमान " पुस्तक का हुआ लोकार्पण

जयपुर। पंडित विजय शंकर मेहता जी व महंत गोपाल दास जी के सानिध्य में अशोक क्लब में अंशु हर्ष की पुस्तक महाभारत के हनुमान का विमोचन कार्यक्रम हुआ।

aपंडित विजय शंकर मेहता जी ने भी हनुमानजी के महाभारत से जुड़े प्रसंग सुनाए भीम और अर्जुन के अहंकार के प्रसंग की विस्तृत व्याख्या की व अंशु  हर्ष के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि  इस दौर में उनका ये कार्य सराहनीय है जब घर और बाहर की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिक राह पर चल रही है जहां साहित्य और लेखन के माध्यम से अपना  कार्य कर रही है।

महंत श्री गोपाल दास जी महाराज की उपस्थिति कार्यक्रम को सजीव कर गई अपने उद्बोधन में उन्होंने पंडित मेहता जी का स्वागत किया और अंशु हर्ष के लेखन की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

सोमेंद्र हर्ष व सुधीर माथुर ने अथितियों का सम्मान किया और कार्यक्रम का मंच संचालन यश कालरा ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन