चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का समापन शनिवार को हुआ, तीन दिन में लगभग 46 हजार बच्चों ने देखी फ़िल्में
जयपुर। तीन दिन तक आर्यन रोज फाउंडेशन और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ की और से आयोजित 6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का समापन शनिवार को हो हुआ. तीन दिन में 22 देशों की 62 फ़िल्में जयपुर की 11 स्कूल्स में लगभग 18 स्कूल्स के लगभग 46 हजार बच्चों ने फ़िल्में देखी। फेस्टीवल के आखिरी दिन रोचक सवाल जवाबों का दौर भी चला. स्टूडेंट्स को ये अवसर दिया राजस्थान सरकार की पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमीं ने. अकदामी की तरफ से स्कूल में विद्यार्थियों से फिल्मों और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे गए. सही जवाब देने वाले विद्यार्थी को प्रमाण पत्र और एक पुस्तक उपहार के रूप में दी गयी. ये आयोजन जिफ के संयुक्त तत्त्वाधान में सम्पन हुआ। ज्ञान आश्रम स्कूल में इस फिल्म उत्सव में सैंड ड्यून्स पब्लिक स्कूल, ज्ञान आश्रम स्कूल और अनेक प्रसिद्ध विद्यालयों के बच्चों ने अनेक फिल्मों का आनंद लिया। उनमें से कुछ अध्यापकों में बच्चों ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किया है- "मुझे टीटू अंबानी फिल्म काफी अच्छी लगी मुझे इससे संदेश मिल...