पॉली कैब वायर प्रेजेंट बेटी प्रीमियर लीग 2023 का खिताब टीम सम्मान के नाम

जयपुर। जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में  बेटी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम सम्मान ने टीम बेटी को 4 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया, टीम बेटी ने पहले खेलते हुए 12 ओवर मैं 57 रन बनाए जिसे टीम सम्मान ने 11.4 ओवर मैं बना कर खिताब जीत लिया।

आयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा ने बताया कि सुबह 9 बजे पहले सेमीफाइनल में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स की टीम सम्मान ने नटराज रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड कि टीम समानता को हारते हुए फाइनल मैं प्रवेश किया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में  भवानी एंटरप्राइजेज की टीम बेटी, ने शुभलग्न की टीम *शिक्षा को हरा कर फाइनल मैं प्रवेश किया था, और फाइनल मुकाबले में टीम सम्मान ने पिछले वर्ष की विजेता टीम बेटी को रोमांचक मुकाबले में हराया। कार्यक्रम का आयोजन राईसा इवेंट ने किया हैं। 

विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बीसीसी आई और आरसीए सदस्यों द्वारा  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बेटियों को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने और जरूरी क्रिकेट सामग्री दिलाने के लिए कुछ प्रायोजकों ने खिलाड़ियों को नगद राशि भी भेट की। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन