संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने शरीर त्यागा:डोंगरगढ़ के चन्द्रगिरि तीर्थ में देर रात 2.35 बजे ली समाधि; कर्नाटक में जन्मे थे

चित्र
युग दृष्टा ब्रह्मांड के देवता संत शिरोमणि आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी महामुनिराज दिनांक 17 फरवरी शनिवार तदनुसार माघ शुक्ल अष्टमी पर्वराज के अंतर्गत उत्तम सत्य धर्म के दिन रात्री 2:35 बजे  छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में  हुए ब्रह्म में लीन।  हम सबके प्राण दाता राष्ट्रहित चिंतक परम पूज्य गुरुदेव ने विधियात सल्लेखना बुद्धिपूर्वक धरण कर ली थी। पूर्ण जागृतवस्था में उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन के उपवास गृहन करते हुए आहार एवं संघ का प्रत्याख्यान कर दिया था एवं प्रत्याख्यान व प्रायश्चित देना बंद कर दिया था और अखंड मौन धरण कर लिया था। 6 फरवरी मंगलवार को दोपहर शौच से लौटने के उपरांत साथ के मुनिराजों को अलग भेजकर निर्यापक श्रमण  मुनि श्री योग सागर जी से चर्चा करते हुए संघ संबंधी कार्यों से निवृति ले ली और उसी दिन आचार्य पद का त्याग कर दिया था। उन्होंने आचार्य पद के योग्य प्रथम मुनि शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समयसागर जी महाराज को योग्य समझ और तभी उन्हे आचार्य पद दिया जावे ऐसी घोषणा कर डी थी।   कर्नाटक में जन्मे आचार्य विद्यासागर...

“मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से प्रति वर्ष प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन का प्रवासी प्रकोष्ठ ने किया आग्रह”

चित्र
जयपुर। कर्नाटक भाजपा राजस्थानी प्रवासी प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से ओटीएस स्थित आवास पर मुलाक़ात कर अभिंनंदन किया।कर्नाटक भाजपा राजस्थानी प्रवासी प्रकोष्ठ के सचिन पांड्या के नेतृत्व में बैंगलुरु से पधारे अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी,महासचिव नरेंद्र भरिंदवाल सहित अन्य सदस्यों ने मुलाक़ात व अभिंनंदन कर राजस्थानी समाज व संगठन की जानकारी दी।साथ ही मुख्यमंत्री जी भजन लाल जी को कर्नाटक पधारने व कार्यक्रम हेतु आग्रह किया।संयोजक राजू मंगोडीवाला ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे अधिक प्रवासी भारतीय राजस्थान के है और देश दुनिया के हर कोने में उनकी उपस्थिति बनी हुई है। देश प्रदेश से दूर होने के बावजूद ये आज भी अपनी मातृ भूमि और जन्म भूमि से जुड़े हुए है तथा अपने स्तर पर अपने अपने जन्म स्थलों और मातृ भूमि पर समाज सेवा के कार्य और सामाजिक सार्वजनिक कार्यों में निवेश करते है। तथा दुनिया में प्रवासी राजस्थानी जहां भी रहते है उन इलाकों के सर्वांगीण विकास में भी अपना योगदान देते है।इस निमित्त मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा...

जिफ 2024 का आगाज, जानी-मानी अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चित्र
जयपुर। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आगाज 9 फरवरी को आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल जयपुर में हुआ. राजस्थानी सिनेमा के विश्वकोश के रचियता सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी [M D Soni] को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया.  ये सम्मान उनको आस्ट्रेलिया से एक्टर और फिल्मकार एंड्र्यू वियाल, जिफ के फाउंडर हनु रोज और प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने दिया. इस अवसर पर सोनी ने कहा की मैं मानना है कि किसी फ़िल्म पत्रकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का निर्णय, हनुभाई जैसा जुनूनी और साहसी शख़्स ही ले सकता है, जो उनका कटु आलोचक भी रहा हो. पुरस्कार और सम्मान, पहले भी मिले हैं, लेकिन यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सबसे बढ़कर है. जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने धन्यवाद प्रदान किया. इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया उनके मुम्बई स्थित घर जाकर दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह का 16 वां संस्करण 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में आयोजित किया जा रहा है. जहां देश...

द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड एवं राजस्थान कल्चरल फैशन शो का आयोजन दिनांक 28 फरवरी को

चित्र
जयपुर। राजस्थान कल्चरल फैशन शो एवं द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड का आयोजन जयपुर में दिनांक 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। "द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड एवं राजस्थान कलचरल फैशन शो" के  आयोजक गोल्ड ईवेंट के हेड राज शर्मा ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि शो की सेलेब्रिटी गेस्ट मिसेज इंडिया ग्लैमर 2022 दीपिका पारगी रहेगी एवं शो का आयोजन जयपुर में श्याम नगर स्थित एक होटल में दिनांक 28 फ़रवरी 2024 को होगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर देश, प्रदेश की विभिन्न सखशियतों को "द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड एवं विभिन्न देश एवं प्रदेश स्तरों के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। फैशन शो में राजस्थान के कल्चर पर आधारित ड्रेसेज, ज्वेलरी आदि को मॉडल्स आदि के द्वारा प्रोमोट किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती ठाकुर के सम्मान में जारी किया स्मारक टिकट और एक सिक्का

चित्र
आध्यात्मिक गुरु स्वयं भगवान् का साक्षात स्वरुप होते हैं, वह भक्तों के जीवन का उद्धार करते हैं और उन्हें भगवद भक्ति का आशीर्वाद प्रदान करते है| कृष्ण कृपामूर्ती  श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती महाराज भगवान् चैतन्य महाप्रभु के प्रतिनिधि थे, अर्थ से परमार्थ तक कैसे जाया जाता है यह उनके जीवन से साफ़ झलकता है| दिल्ली के भारत मंडपम में गुरुवार 8 फ़रवरी को एक भव्य कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कर कमलों से उनके सम्मान में एक स्मारक टिकेट और एक सिक्का जारी किया| यह कार्यक्रम उनकी 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में 6 फ़रवरी से प्रारंभ हुआ था| ज्ञात हो की उनकी जयंती की तिथि 29 फ़रवरी है। श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती ठाकुर गौडीय संप्रदाय के प्रमुख गुरु एवं आध्यात्मिक प्रचारक थे, भगवान् श्रीकृष्ण की भक्ति-उपासना के अनन्य प्रचारकों में उनका नाम अग्रणी है उन्ही से प्रेरणा और भगवद भक्ति का आशीर्वाद लेकर अभय चरणारविन्द भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद ने पूरे विश्व में ISKCON की स्थापना की और लाखों व्यक्तियों को (जिनमे विदेशी भी शामिल थे) भगवान श्रीकृष्ण का अनन्य भक्त बनाने में सफलता प्र...

विश्व की श्रेष्ठ 23 फ़िल्में और राजस्थान की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग 9 फरवरी से, राजस्थानी और गुजराती सिनेमा पर चर्चा के साथ ए आई, एक्टिंग वर्कशॉप

चित्र
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल  फिल्म फेस्टीवल -जिफ 2024 का आयोजन इस बार ख़ास होने जा रहा है. जिफ में इस बार टॉप अवार्डेड 23 नेशनल और इंटरेनशनल फिल्मों की स्क्रीनग होगी। सभी फ़िल्में अपने आप आप में एक दस्तावेज है. 2971 फिल्मों में से 67 देशों की 329 फिल्मों का चयन जिफ 2024 के लिए हुआ था इनमें से ये टॉप आवार्डेड फ़िल्में हैं.  जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की 10 देशों की दिखाए जाने वाली अवार्डेड फ़िल्में इस प्रकार हैं:- द लास्ट मील, फेहुजाली, बिम्बिसार, सॉन्ग ऑफ़ द सूफी,  5 सीज़न - ए जर्नी, कन्ने कलाईमाने, गीला आइसलैंड, द रामराज्य ऑफ़ भगवान् दासन, खेरवाल, मेरे करम, ए पीस लिबर्टी, कुंडालू, वोटिंग फॉर कल्की और द लास्ट डोल. 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग राजस्थान से होगी: -  बत्ती, वीरबाला, पुष्कर फेयर, पानी और आग, चाह (इच्छा), लव यू महरी जान, चल जिंदगी,  मैं थानसु दुर नहीं, क्रॉस रोड, एक गांव दिशा की और, आंगन और ब्यांव.  नॉमिनेटेड 329 फिल्मों में से 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग ऑनलाइन जिफ की वेबसाइट  www.jiffindia.org  पर 9 - 13 फरवरी 2024 तक होगी. कोइ भी दर्शक ...

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण का शानदार समापन, रिफ में अवॉर्ड पाकर गदगद हुए सेलिब्रिटिज

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2024 के दसवें संस्करण का भव्य समापन 31 जनवरी को एक अवॉर्ड सेरेमनी के साथ हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम समापन में फर्स्ट इंडिया और भारत 24 के एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्र और विधायक बाल मुकुंद आचार्य मुख्य अतिथि बने। अवॉर्ड सेरेमनी में रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष और को फाउंडर अंशु हर्ष ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर सेलेब्रि​टीज सहित कुल 66 फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों से नवाजा। कार्यक्रम में मंच का संचालन आशिष भारद्वाज और आकांक्षा जोशी ने किया। इन सितारों से सजी अवॉर्ड सेरेमनी की महफिल जेम सिनेमा में आयोजित हुए रिफ के दसवें संस्करण के समापन में अभिनेता टीनू आनंद, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, अभिनेता नंदिश सिंह संधू, अभिनेत्री इति आचार्य, सिंगर मोती खान, फिल्म क्रिटिक अजित राय, लेखक यश कालरा, आसामी ​अभिनेत्री ऐमी बरूआ। वही विदेशी सितारों में डायरेक्टर जेम्स हिगिन्सन, फिल्म मेकर पैट्रिक जॉर्ज, एक्ट्रेस मैरिएन बोर्गो, वेनेजुएला अंबेसी काउंसलर अल्फ्रेडो काल्डेरा, बिहारी बाबू के नाम से प्रचलित चार्ल्स थॉम्सन शामिल हुए। रंगारंग प्रस्तुतियां द...