द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड एवं राजस्थान कल्चरल फैशन शो का आयोजन दिनांक 28 फरवरी को

जयपुर। राजस्थान कल्चरल फैशन शो एवं द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड का आयोजन जयपुर में दिनांक 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। "द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड एवं राजस्थान कलचरल फैशन शो" के  आयोजक गोल्ड ईवेंट के हेड राज शर्मा ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि शो की सेलेब्रिटी गेस्ट मिसेज इंडिया ग्लैमर 2022 दीपिका पारगी रहेगी एवं शो का आयोजन जयपुर में श्याम नगर स्थित एक होटल में दिनांक 28 फ़रवरी 2024 को होगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर देश, प्रदेश की विभिन्न सखशियतों को "द एमिनेन्ट वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड एवं विभिन्न देश एवं प्रदेश स्तरों के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। फैशन शो में राजस्थान के कल्चर पर आधारित ड्रेसेज, ज्वेलरी आदि को मॉडल्स आदि के द्वारा प्रोमोट किया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन