संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिनेमा के लिए एक अद्भुत प्रयास “अंतर्राष्ट्रीय टॉर्च कैम्पेन” की शुरुआत नई दिल्ली से, 7वें नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में नवाजी गई देश विदेश की फ़िल्में

चित्र
नई दिल्ली। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) ट्रस्ट द्वारा देश की राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली से सिनेमा के लिए गुरूवार को एक सराहनीय प्रयास "इंटरनेशनल टॉर्च कैम्पेन" की शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने टॉर्च जलाकर देश विदेश से आये 300 फिल्मकारों के हाथों में सौंपी. इस अवसर पर चिली के राजदूत - जुआन अंगुलो, नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल के निदेशक सतीश कपूर, मानद निदेशक: एयर मार्शल नरेश वर्मा, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), फिल्मकार अनवर जमाल, राकेश अंदानियाँ, काज़ेम समंदरी आदि मौजूद रहे.  हनु रोज ने बताया की टॉर्च कैम्पेन की शुरुआत 2022 में गुवाहाटी से "जिफ भारतीय फिल्म पैनोरमा" के रूप में इंडियन रिजनल सिनेमा की एक नए पहचान स्थापित करने के लिए की गयी थी. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निर्माताओं, फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और फिल्म उद्योग के लोगों ने भाग लिया। कोलकाता में टॉर्च कैम्पेन के दौरान फिल्मकार गौतम घोष ने कहा कहा था की "हर फिल्म क्षेत्रीय फिल्म है. हर सिनेमा क्षेत्रीय सिनेमा है जिस...

स्नेह होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन, सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

चित्र
जयपुर। होली से एक दिन पूर्व स्नेह होली मिलन प्रोग्राम का भांकरोटा मंडल विधानसभा सांगानेर की ओर से आयोजन किया गया। कार्यक्रम राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मौजूदगी में आयोजित किया गया। जहां उन्होंने स्नेह होली मिलन समारोह में सभी के साथ होली खेल कर कार्यक्रम में चार चंद लगाएं।  कार्यक्रम संयोजक भांकरोटा मंडल अध्यक्ष राजेंन्द्र खरबास ने बताया की इस अवसर पर जयपुर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी उपस्थित रही। मंडल महामंत्री राजकुमार शर्मा, राकेश गर्ग, भवर जिन्दोलिया, मंडल उपाध्यक्ष रामानंद सैनी, चांदलाल चौधरी, लोकेश शर्मा, अनिल चौधरी, राजेश माथुर, मोहन मुंडोतिया, कंचन सोनी, राकेश जांगिड़, पवन टोडावत, शंकर बाज डोलिया, मंगल चौधरी, राज चौधरी, कमल निठारवाल, आदि सहित समस्त भांकरोटा मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा किसान मोर्चा लोकसभा स्तर पर आयोजित करेगा ‘‘लाभार्थी किसान कार्यकर्ता सम्मेलन’’

चित्र
जयपुर। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा लोकसभा स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘‘लाभार्थी किसान कार्यकर्ता सम्मेलन’’ को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में प्रेसवार्ता आयोजित हुई, जिसे किसान आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष सी.आर. चैधरी, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रेवत सिंह राजपुरोहित व डाॅ. बलराम दून, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने सम्बोधित किया।  नव-नियुक्त किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चैधरी ने कहा कि ईआरसीपी से 21 जिलों को सिंचाई एवं पेयजल हेतु किसानों को पानी मिलेगा, जिससे 2.80 लाख हैक्टर सिंचाई लाभ हेतु 40 प्रतिशत आबादी को इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 06 हजार रूपये से बढ़ाकर 08 हजार रूपये किया गया, जिससे किसानों को आर्थिक सहयोग मिलेगा। मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रेवत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 को मध्यनजर रखते हुये भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 31 मार्च, 2024 तक लोकसभा स्तर पर ‘‘लाभार्थी किसान कार्यकर्ता सम्मेलन’’ का आयोजन किया जायेगा। राजपुरोहित ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘‘लाभार्थी कि...

संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज पर बना सुंदर गीत "आचार्य गुरुवर" युकी जैन भजन चैनल पर हुआ रिलीज

जयपुर। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज गुरुवर की समाधि को एक माह पूर्ण हुआ है, इस अवसर पर गुरुवर को लेकर एक सुंदर गीत बना है, यह गीत प्रख्यात युकी जैन भजन पर रिलीज हुआ है। इस गीत की निर्देशक जयपुर की मिताली सोनी है, इस सांग के लिरिकस, सिंगिंग एवं म्यूजिक तैयार किया है आकाश जैन ने और इस गीत के प्रोड्यूसर जयपुर निवासी फिल्ममेकर एवं ज्योतिषाचार्य महावीर कुमार सोनी।

नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल 28 मार्च को

चित्र
नई दिल्ली। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल के 7वें संस्करण का आयोजन 28 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा। फेस्टीवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की फेस्टीवल को 52 देशों की 655 फ़िल्में प्राप्त हुई थी. इनमें से 20 देशों की 102 फिल्मों का चयन हुआ है. भारत से 73 और विदेश से 29 फ़िल्में हैं। चयनित फिल्मों में 37 फूल लैंथ फीचर फिक्शन, 10 फूल लैंथ डाक्यूमेंट्री फीचर, एक फूल लैंथ एनिमेशन फीचर, 35 शॉर्ट  फिक्शन, 7 शॉर्ट डाक्यूमेंट्री, 2 मोबाइल शार्ट, एक सॉन्ग, और 9 स्टूडेंट फ़िल्में शामिल हैं। समारोह में 28 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टॉप अवार्डेड फिल्मों की स्क्रीनिंग  सी. डी. देशमुख ऑडिटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जाएगी। इसी दिन अपराह्न 3 :00 बजे से अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी. समारोह में भाग लेने के लिए फेस्टिवल की वेबसाइट पर डेलीगेट रजिस्ट्रेशन ओपन है:- www.jiffindia.org/delhi  समारोह के आयोजन की स्वीकृति सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने दे दी है।

अंकित खंडेलवाल बने स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर

चित्र
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर द्वारा देश के जानेमाने एंकर और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंकित खंडेलवाल को जयपुर में स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है अंकित ने इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व का विषय है मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ है और अब मेरी एंकरिंग और कला के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करूँगा। ग़ौरतलब है कि अंकित खंडेलवाल को पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों ,सेलिब्रिटी एंकर अवार्ड और डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ललित शर्मा बने भारत सरकार के अधिवक्ता

चित्र
जयपुर। दौसा ज़िले के निवासी एडवोकेट ललित शर्मा को भारत सरकार के क़ानून व विधि मंत्रालय ने राजस्थान हाईकोर्ट में सेंट्रल गवर्नमेंट(भारत सरकार) का अधिवक्ता नियुक्त किया है।  इस नियुक्ति के बाद ललित शर्मा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे। ललित शर्मा ने विधि की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से अर्जित की है , वहीं वे पिछले 20  वर्ष से राजस्थान हाईकोर्ट में विभिन्न मामलों की पैरवी कर रहे है। ललित  शर्मा नगर निगम , जेडीए  समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेज़  के साथ प्रदेश के कई हाई प्रोफ़ाइल केसेज में वक़ील रह चुके हैं।  ललित शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल , दौसा से हुई है। संघ की पृष्ठभूमि से ताल्लुक़ रखने वाले ललित शर्मा के पिता किसान थे। ललित शर्मा संघ के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे हैं।  इनकी नियुक्ति पर इनके गृह ज़िले दौसा और बार एसोसिएशन जयपुर और दौसा के वक़ीलों ने बधाई दी है  ललित शर्मा राजस्थान हाईकोर्ट की विधि प्रकोष्ठ से भी जुड़े हुए हैं। ललित शर्मा की नियुक्ति उनकी ज्...

जीवन में खेलों का महत्व समझें अभिभावक: डॉ आर डी सैनी

चित्र
झुंझुनूं। वर्तमान गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए तो आवश्यक हैं ही, इनमें करियर की भी अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में अभिभावकों को खेलों का महत्व भी समझना चाहिए। बच्चों को किसी न किसी खेल से जोड़ना उनकी एकाग्रता को भी बढ़ाता है। यह बात आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. आर डी सैनी ने बुधवार को बगड़ में स्पोर्ट्स जोन एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में कही।  पिलानी के मूल निवासी डॉ आर डी सैनी अपने दो दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आए थे। इस दौरान उन्होंने बगड़ क्षेत्र के युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें प्रेरित किया। गौरतलब है कि डॉ सैनी के पशु प्रेम पर आधारित उपन्यास 'प्रिय ओलिव' को हाल ही में साहित्य के सर्वोच्च 'मीरा पुरस्कार' से नवाजा गया था। एकेडमी  के डायरेक्टर राकेश सैनी ने बताया कि डॉ आर डी सैनी खुद भी युवावस्था में एथलेटिक्स से जुड़े रहे। उन्होंने बगड़ में खेलों के प्रति उत्साह के माहौल पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय कोच उमेद सिंह शेखावत  ,वॉलीबॉल कोच रजनीकांत शर्मा एकेडमी के अकाउंटेंट पूनम कुमारी अनिल बागोरिया पंकज बिजारणिया...

दीपिका पारगी का राजस्थान कल्चरल फैशन शो मैं बेटी फाउंडेशन ने किया भव्य स्वागत, कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर के रूप मैं की शिरकत

चित्र
जयपुर| राजस्थान की पोशाक और पहनावे को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से कल होटल वी वन प्राइड जयपुर में राजस्थान कल्चरल फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें डूंगरपुर की दीपिका पारगी को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया और बेटी फाउंडेशन के द्वारा दीपिका का भव्य स्वागत किया गया जिसमें दीपिका को क्राउन और सेस पहनाया गया , दीपिका ने 2022 मैं मिसेज ग्लैमर इंडिया का खिताब जीतकर डूंगरपुर का नाम रोशन किया था| कार्यक्रम में पधारे मेहमानों ने दीपिका को बुके और माला के साथ बधाईयाँ दी| शो डायरेक्टर राज शर्मा, राहुल शर्मा व ब्रांड आइकान महावीर कुमार सोनी ने दीपिका को ट्रॉफी भेट की, उसके बाद दीपिका ने विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया, दीपिका समाज सेवा के क्षेत्र में राष्टीय स्तर पर कार्य कर रही हैं|