प्रख्यात कानूनविद डॉ. एच.सी. गनेशिया ने किया "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट" के पोस्टर का विमोचन
मि., मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत के राजस्थान ऑडिशन 14 अप्रेल को
जयपुर। मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट 2024 के लिए राजस्थान के ऑडीशन जयपुर में 14 अप्रैल को आयोजित होंगे। ये ऑडिशन वैशाली नगर स्थित रोसाडो क्लब एवं लाउंज में सुबह 11 से 5 बजे तक होंगे। 14 अप्रेल को होने जा रहे शो के ऑडिशन के पोस्टर का विमोचन यहां प्रख्यात कानूनविद डॉ एच.सी. गनेशिया, मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर पवन टांक व प्राइड ऑफ भारत अवार्ड के फाउंडर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर शो डायरेक्टर मिताली सोनी, मिस इंडिया ग्लैम 2024 सेकंड रनर अप पायल दरयानी, मिस इंडिया ग्लैम 2023 थर्ड रनर अप अंकिता राठौर एवं एडवोकेट एम.एल. शर्मा आदि मौजूद रहे।
मिताली सोनी ने बताया कि युवक, युवतियों में टेलेन्ट का विकास होकर इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, ब्यूटी पेजेंट में अपनी योग्यता का टेलेन्ट दिखाकर एवं नाम अर्जित कर बहुत से युवाओं के फिल्मों एवं सीरियलस में भी रोजगार पाने का मार्ग प्रशस्त होता है। इस दिशा में पिंकसिटी जयपुर ब्यूटी पेजेंट एवं फैशन जगत की दृष्टि से देश में एक प्रमुख स्थान ले चुका है, पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से भी फ़ैशन जगत अपना एक प्रमुख योगदान रखता है। मिताली ने बताया कि यह ब्यूटी पेजेंट भी युवाओं को आगे लाने की दिशा में एक प्रयास है और जो भी इससे जुड़ना चाहे वह इसके इंस्टाग्राम पेज missprideofbharat पर अप्लाई करने हेतु कॉन्टेक्ट कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें