बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा महोत्सव अभियान का आगाज

जयपुर। रविवार, 28 अप्रैल 2024  को प्रातः  9 बजे ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन व जन मंच ट्रस्ट पक्षी चिकित्सालय  के द्वारा अहिंसा पार्क , बरकत नगर, जयपुर में प्यासे पक्षियों हेतु परिंडा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। संस्था के फाउंडर प्रमोद जैन भंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कोई भी व्यक्ति इन बेजुबान पक्षियों की सेवा हेतु उपस्थित होकर पुण्य लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रोफेसर एच एस शर्मा राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व निदेशक इंदिरा गाँधी पर्यावरण अध्ययन केंद्र रहेंगे । 

कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।श्री भंवर ने बताया कि इस परिंडा महोत्सव अभियान में कोई भी सदस्य सहयोगी पुण्यार्जक बनकर 500/-, 1100/-, 2100/-, 3100/- की सहयोग राशि के साथ पुण्य लाभ ले सकता है । इस पुनीत कार्य के  कार्यक्रम संयोजक प्रमोद जैन भँवर, कमल लोचन एवं विशाल गौतम हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद