राजस्थान सिलंबम संघ की कार्यकारणी गठित

राजस्थान सिलंबम संघ की कार्यकारिणी गठित की गई इस कार्यकारी में अध्यक्ष पद हेतु श्रीमान संदीप धतरवाल सचिव उम्मेद सिंह शेखावत व कोषाध्यक्ष ब्रजराज सिंह शेखावत मनोनीत किए गए। संघ के अध्यक्ष संदीप धतरवाल ने बताया कि यह मुख्यत दक्षिण क्षेत्र का खेल है जो की प्राचीन काल से खेला जा रहा है, राजाओं द्वारा अपने सिपाहियों को अनिवार्य रूप से यह कला सिखाई जाती थी समय के साथ-साथ यह बढ़ती गई और प्रत्येक व्यक्ति तक इसकी पहुंच हो गई जब अंग्रेजों ने भारत पर आक्रमण किया तो यह कला उन पर अत्यधिक हावी रही परंतु कुछ समय बाद अंग्रेजों ने सिलंबम पर बैन लगा दिया था सिलंबम एक पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल है समय के साथ-साथ इस कला को लोगों ने नृत्य के रूप में शामिल कर लिया और अंग्रेजों की नाक के तले यह खेल खेले जाने लगा वर्तमान में यह खेल भारत में मुख्यतः स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ,मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर एंड स्पोर्ट्स , वर्ल्ड  सिलंबम फेडरेशन, एशिया सिलंबम फेडरेशन , साउथ एशिया सिलंबम फेडरेशन , स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया , फिट इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत,भारत सिलंबम संघ , इंटरनैशनल काउंसिल ऑफ ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स ,से मान्यता प्राप्त है वर्तमान में लगभग 40 देश इस खेल में भाग लेती है इस खेल के 22 नेशनल हो चुके हैं और प्रत्येक दिन यह खेल उन्नति की ओर अग्रसर है आने वाले समय में यह कला प्रत्येक बच्चे तक प्रत्येक व्यक्ति तक पुनः पहुंच जाएगी और इसको पहुंचने के लिए प्रत्येक राज्य प्रत्येक जिले में संगठन बनाए गए हैं जो की इस कला को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं सिलंबम के लिए राज्य, राष्ट्रीय, महाद्वीपीय और अंतर्राष्ट्रीय संघ बनाए गए हैं और मानदंडों के अनुसार वार्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

अखिल भारतीय सिलंबम महासंघ को 2004 में तमिलनाडु सरकार में विधिवत पंजीकृत किया गया था और यह सफलतापूर्वक काम कर रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, एशियाई सिलंबम प्रतियोगिता, विश्व सिलंबम प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही हैं। 20 मार्च 2009 को कुलालमपुर में कार्यकारी समिति की बैठक में एशियाई सिलंबम महासंघ बनाने का निर्णय लिया गया, जिसका मुख्यालय भारत में होगा। इस महासंघ को भारत में विधिवत पंजीकृत किया गया है। 17 अगस्त 2010 को नागरकोइल, तमिलनाडु में कार्यकारी समिति की बैठक में विश्व सिलंबम महासंघ बनाने का निर्णय लिया गया, जिसका मुख्यालय भारत में होगा और बाद में इसे भारत में पंजीकृत किया गया। संघ के सचिव उम्मेद सिंह शेखावत  ने बताया कि राजस्थान में अगले महीने झुंझुनू में सिलंबम कैंप का आयोजन किया जाएगा । जल्द ही राजस्थान में प्रथम सिलंबम राज्य प्रतियोगिता  आयोजित कराई जाएगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर की टॉप मॉडल्स का हुआ एक्वा थीम पर फोटोशूट

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

बोधि ट्री जयपुर और प्योर डिवोशन फाउंडेशन के तत्वाधान में 23 जून को आयोजित होने वाले 'मातृ: सेलिब्रेटिंग वुमनहुड' कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन