जयपुर की टॉप मॉडल्स का हुआ एक्वा थीम पर फोटोशूट

जयपुर। गोल्ड इवेंट्स और पिंक कॉन्सेप्टस की ओर से जगतपुरा स्थित स्प्रे वाटर पार्क में एक्वा थीम पर स्पेशल फोटो शूट किया गया। इसमें मॉडल्स ने बरसात की बूंदों के बीच फोटोग्राफी करवाई। गोल्ड इवेंट्स के डायरेक्टर राज शर्मा ने बताया कि सावन की तीज के मौके पर 7 अगस्त को मिस एंड मिसेज जयपुर ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसकी कड़ी में यह फोटोशूट कराया गया है। इस फोटो शूट में मॉडल ऑफ फेम बाय पिंक कॉन्सेप्टस बबीता मीना, ईरम फातिमा, श्वेता किराड़, विनीता गहलोत, पूजा, शहनाज बानो आदि मॉडल्स शामिल रही। निवारा एकेडमी ऑफ फैशन की डिजाइनर ड्रेसेज में सजी धजी इन मॉडल्स की खूबसूरती को सुहान खान फोटोग्राफी की टीम ने कैमरे में कैद किया। इस अवसर पर गोल्ड इवेंट के डायरेक्टर राहुल शर्मा,फिल्म निर्माता महावीर कुमार सोनी, पिंक कांसेप्ट्स के डायरेक्टर अमन वर्मा, समाजसेवी योगेश खंडेलवाल, स्प्रे वाटर पार्क के मैनेजर प्रवीण सिंह, सोल डांस एकेडमी से नेहा विजयवर्गीय व पुनीत जांगिड़,  फिल्ममेकर मिताली सोनी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन