रूस के पड़ोसि मुल्क किर्गिस्तान के फिल्म हॉल में छाएंगे जयपुर के शाहरुख अब्बास

माँ बाप चाहते थे बेटा मेरिट में आये लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जी हां हम बात कर रहे हैं जयपुर के रहने वाले शाहरुख अब्बास की जो की एक संघर्षशील अभिनेता है बचपन में कुछ मजबूरी के कारण शिक्षा में रुकावट के कारण समय से शिक्षा पुरी नहीं होना तभी शाहरुख ने सोचा कि मुझे अपने जीवन में कुछ बड़ा करना है तभी शाहरुख ने सबसे पहले एक अच्छी बॉडी बना ली फ़िर मॉडलिंग की मॉडलिंग के बाद एक्टिंग शाहरूख को लगा के फिल्मी दुनिया में जाना चाहिए और शाहरुख ने फिल्मी दुनिया के लिए प्रयास किया इसी प्रयास में शाहरुख ने  इमरान हाशमी की बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज मैं काम किया फिर द गैंगस्टर चैप्टर 2 फिर वीडियो संगीत सुनंदा शर्मा वाला गाना दूजी वारी प्यार होया सोनेया प्यार 440 मिलियन व्यूज टीवी चैनल में वही हाल ही में जयपुर का नाम रोशन करते हुए हॉलीवुड रूसी फिल्म  मैं गैंगस्टर  वैलेन का रोल  किया है वही शाहरुख ने अपनी  यही प्रयास के कारण उनका पूरा परिवार बहुत ही गर्व महसूस करता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन