जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन, गौतम अदाणी बोले- हर चुनौती हमें मजबूत बनाती है
जयपुर। जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने जयपुर में आयोजित 51वें इंडिया जेम एंड ज्वेलरी अवॉर्ड्स (IGJA) में रत्न और आभूषण उद्योग के अग्रणी निर्यातकों को सम्मानित किया। GJEPC ने कुल 24 IGJ अवॉर्ड्स प्रदान किए: 14 – उद्योग प्रदर्शन पुरस्कार; 7 – विशेष मान्यता पुरस्कार; 2 – सम्मान पुरस्कार; और 1 – रत्न और आभूषण उद्योग का समर्थन करने वाले बैंक पुरस्कार। इस कार्यक्रम को गोल्ड पार्टनर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, जीआईए (GIA) द्वारा पावर्ड, जेमफील्ड्स और आरएमसी द्वारा एसोसिएट पार्टनर, और वैभव ग्लोबल लिमिटेड द्वारा को-पार्टनर के रूप में समर्थन दिया गया। व्यवसाय जगत के प्रमुख उद्योगपति, श्री गौतम अडानी (अध्यक्ष, अडानी ग्रुप) ने GJEPC के 51वें IGJA समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत की। GJEPC की ओर से उपस्थित थे श्री विपुल शाह (अध्यक्ष), श्री किरीट भंसाली (उपाध्यक्ष), श्री निर्मल बर्दिया (क्षेत्रीय अध्यक्ष, राजस्थान), श्री सब्यसाची रे (कार्यकारी निदेशक), और श्री सचिन जैन (क्षेत्रीय सीईओ – भारत, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल)। इनके साथ-साथ भारत के रत्न और आभूषण उद्योग के दिग्गज भी कार्यक्...