जयपुर में स्वर्गीय मोहन दास जी अग्रवाल की 82वीं जयंती पर हुआ भव्य महाआरती का आयोजन
जयपुर। सूर्य सप्तमी के पावन अवसर पर राजू मंगोडिवाला एवं उनके परिवार ने अपने पिता स्व.मोहनदास जी अग्रवाल के जन्मदिन पर श्रद्धा और आस्था के साथ सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की। यह पूजा विशेष रूप से छोटी चौपड़ पर आयोजित की गई, जिसमें परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। इससे पूर्व गौशाला में गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया गया तथा SMS अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को फल भी बांटे गए।
राजू मंगोडिवाला, जो कि स्व.मोहनदास जी के पुत्र हैं, ने इस विशेष पूजा का आयोजन किया और पारंपरिक विधि से सूर्य देवता की आराधना की और सूर्य देवता से सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित करीब दो सौ लोगों ने भी दीपकों के साथ सूर्य भगवान की आरती करी।
पूजा के दौरान मंत्रोच्चारण और दीप जलाकर सूर्य देवता की आराधना की गई। छोटे चौपड़ पर प्रसाद के रूप में फल, फूल एवं मिठाई आदि अर्पित किए गए। परिवार के सदस्य श्रद्धा भाव से पूजा में शामिल हुए और इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
राजू मंगोडिवाला ने कहा कि "आज के दिन को हम अपने पिता की याद में और सूर्य देवता की कृपा से एक विशेष अवसर मानते हैं। इस पूजा के माध्यम से हम अपने परिवार के हर सदस्य के जीवन में सुख और समृद्धि की कामना करते हैं।"
इस अवसर पर जयपुर हैरिटेज की मेयर कुसुम यादव जी, उप महापौर पुनीत कर्णावट जी, बी जे पी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी जी, खंडेलवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रामदास सौंखिया जी, सूरत से योगेन्द्र शर्मा जी, डा विवेक जैन, चन्द्र मोहन शर्मा, प्रमोद बाण वाला, शशांक जैन समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें