श्री राजू मंगोड़िवाला ने किया जी. एस.आई. के विद्यार्थियों को सम्बोधित

जयपुर के ज्वैलर्स असोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राजू मंगोड़िवाला ने एक सभा में जी. एस. आई. से जैमोलोजी कर रहे विद्यार्थियों को जवाहरात मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। 
इस दौरान आयोजित सेशन में श्री मंगोड़िवाला ने विद्यार्थियों को आज के बाजार की जरूरतों और चुनौतियों से अवगत कराया। छात्रों ने इस सेशन में बहुत उत्साह दिखाया और उनकी जिज्ञासा को श्री मंगोड़िवाला ने विस्तार से उत्तर दिया। 
जैमोलोजी के इस त्रैमासिक कोर्स के माध्यम से जी. एस. आई. विद्यार्थियों को किसी भी रत्न के माइन्स से लेकर तैयार मार्केट तक के सफर के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। इस खास अवसर पर जी. एस. आई. की ग्लोबल हेड जैमोलोजिस्ट, मीनू ब्रजेश व्यास भी उपस्थित रहीं और इस कार्यक्रम की महत्ता को स्वीकार किया। 
श्री मंगोड़िवाला ने विद्यार्थियों को रत्नों के व्यापार में आने वाले विभिन्न पहलुओं पर भी रोशनी डाली और उन्हें आगामी करियर के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले बीस वर्ष जवाहरात के व्यापार के लिए बहुत उज्जवल हैं और यह व्यापार नई ऊंचाईयों को छूएगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन