महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने की महादेव की आराधना

जयपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री रविनाथ कुंज आश्रम, हरमाडा विद्याधर नगर में महादेव की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में आयोजित कीर्तन में भजनों का श्रवण किया और पूज्य महाराज श्री भावनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पश्चात, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने सिटी पैलेस स्थित राजराजेश्वर महादेव के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने भगवान शिव को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की।

इस धार्मिक अनुष्ठान में विभिन्न श्रद्धालु, संतगण और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरा वातावरण शिवमय हो गया, जहां भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की आराधना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन