संदेश

लघु ज्योतिष एवं वास्तु संगोष्ठी दि. 15.2.16 (द्वारा "इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज") देखें वास्तु टिप्स का उपयोगी वीडियो

चित्र
संगोष्ठी में ज्योतिर्विद् महावीर कुमार सोनी के ज्योतिषीय उपायों के लेखों को लेकर प्रकाशित "ज्योतिष भारती" अंक का विमोचन भी किया गया जयपुर। ज्योतिष वास्तु, एवं रेकी जेसी स्प्रिचुअल विद्याओं में शोध एवं अनुसन्धान को गति देने के क्रम में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु स्प्रिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट (रजि.) द्वारा जयपुर में दिनांक 15.2.16 को फिर एक लघु संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें ज्योतिषी एवं वास्तुविद के रूप में आचार्य घनश्याम शर्मा, ज्योतिर्विद् महावीर सोनी, श्रीमती गायत्री वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती बबीता राठी, श्रीमती संतोष चतुर्वेदी, डॉ. टीना जैन, श्रीमती संगीता माथुर, दिनेश कुमावत, संकेत राज भारद्वाज आदि द्वारा हिस्सा लिया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता ज्योतिर्विद्, हस्तरेखाविद् एवं वास्तुविद महावीर कुमार सोनी द्वारा की गई, संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि आज की संगोष्ठी का मुख्य विषय धन एवं सुख शांति बढ़ाने के उपायों पर केंद्रित रखा जा रहा है, वास्तु दोष संबंधी किन कारणों से सुख शांति बाधित होती है, कड़ी मेहनत के...

वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की ओर अग्रसर पिंकसिटी (जयपुर) में ज्योतिष एवं वास्तु विषयों पर संगोष्ठी के दौरान ज्योतिष अनुसन्धान एवं स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े पोस्टरों द्वारा कार्यक्रमों को गति प्रदान की जयपुर सिटी के मेयर निर्मल नाहटा ने, इस अवसर पर साथ में रहे कार्यक्रम संचालक ज्योतिर्विद् महावीर सोनी, गणमान्य नेतागण एवं प्रख्यात ज्योतिष शास्त्री

चित्र
जयपुर। इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एन्ड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट की ओर 14, किसान मार्ग, जयपुर पर ज्योतिष एवं वास्तु विषयों पर  वर्कशॉप एवं लघु सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक चली। सेमीनार में बड़ी संख्या में उपस्थित ज्योतिषियों एवं वास्तुविदों के बीच "जटिल समस्याओं एवं रोगों का ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य में निदान" विषय पर चर्चा, विचार विमर्श हुआ। वर्कशॉप एवं सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए ज्योतिर्विद् एवं हस्तरेखाविद महावीर कुमार सोनी ने कहा कि सृष्टि एवं विश्व पर मंडरा रहे बड़े खतरों को भी ज्योतिष एवं रेकी विषयों पर शोध एवं अनुसंधान द्वारा गति देकर दूर किया जा सकता है, कम किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में हर वर्ग द्वारा प्रोत्साहन की आवश्यकता है। इस सेमीनार  में कई गण मान्य हस्तियां उपस्थित हुई, जिनमें जयपुर के मेयर श्री निर्मल नाहटा, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय जैन, राजस्थान राज्य बुनकर संघ के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा, भाजपा पार्षद  श्री महेंद्र अजमेरा प्रमुख थे। समारोह के अंत में स्वच्छ भारत अभियान पर विशि...

सृष्टि एवं विश्व पर मंडरा रहे बड़े खतरों को भी ज्योतिष एवं रेकी विषयों पर शोध एवं अनुसंधान द्वारा गति देकर दूर किया जा सकता है- ज्योतिर्विद् एवं रेकी ग्रैंड मास्टर महावीर कुमार सोनी

चित्र
वर्कशॉप एवं संगोष्ठी में ज्योतिष अनुसंधान एवं स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े पोस्टरों द्वारा अभियानों को गति प्रदान की जयपुर के महापौर श्री निर्मल नाहटा ने जयपुर 31 जनवरी। इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एन्ड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट की ओर 14, किसान मार्ग, जयपुर पर ज्योतिष एवं वास्तु विषयों पर वर्कशॉप एवं लघु सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक चली। सेमीनार में बड़ी संख्या में उपस्थित ज्योतिषियों एवं वास्तुविदों के बीच "जटिल समस्याओं एवं रोगों का ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य में निदान" विषय पर चर्चा, विचार विमर्श हुआ। वर्कशॉप एवं सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए ज्योतिर्विद् एवं हस्तरेखाविद महावीर कुमार सोनी ने कहा कि सृष्टि एवं विश्व पर मंडरा रहे बड़े खतरों को भी ज्योतिष एवं रेकी विषयों पर शोध एवं अनुसंधान द्वारा गति देकर दूर किया जा सकता है, कम किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में हर वर्ग द्वारा प्रोत्साहन की आवश्यकता है। इस सेमीनार में कई गण मान्य हस्तियां उपस्थित हुई, जिनमें जयपुर के मेयर श्री निर्मल नाहटा, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष श...

विकिपीडिया की 15वीं वर्षगाठ मनाई, अपभ्रंश साहित्य को भी विकिपीडिया पर स्थान मिले

चित्र

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. एस. एस. अग्रवाल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई

चित्र
नई दिल्ली। देश विदेश के लगभग 1000 प्रतिष्ठित चिकित्सकों, राजनेताओं, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति  में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने डॉ. एस. एस. अग्रवाल को  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। डॉ. अग्रवाल आईएमए  के 87वें अध्यक्ष बने हैं। शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम  नई  दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में आयोजित हुआ।  यह पहला अवसर होगा जब राजस्थान के एक चिकित्सक के सिर पर भारत की प्रतिष्ठित संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का ताज बंधा है। राजस्थानवासियों के लिए यह गौरव की खबर है। गठजोड़ एवं सचिवालय रिपोर्टर परिवार की ओर से डॉ. एस. एस. अग्रवाल को बहुत बहुत बधाई।

मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने प्रदेश में किया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ

×遨ע˜æè Ùð ç·¤Øæ çß·¤æâ ÂýÎàæüÙè ·¤æ ©UÎ÷ƒææÅUÙ ÁØÂéÚU, vx çÎâÕÚUÐ ×遨ע˜æè Ÿæè×Ìè ßâ鋊æÚUæ ÚUæÁð Ùð ÚUçßßæÚU ·¤æð °â°×°â §‹ßðSÅU×ð¢ÅU »ýæ©U‡ÇU ×ð¢ âê¿Ùæ °ß¢ ÁÙâÂ·¤ü çßÖæ» mæÚUæ ÚUæ’Ø âÚU·¤æÚU ·ð¤ Îæð âæÜ ·ð¤ ·¤æØü·¤æÜ ·¤è ©UÂÜçŽŠæØæð¢ ÂÚU ¥æŠææçÚUÌ çß·¤æâ ÂýÎàæüÙè Óâ¿ ãUæðÌð âÂÙð-ÂêÚUð ãUæðÌð ßæÎðÓ ·¤æ ©UÎ÷ƒææÅUÙ ç·¤ØæÐ Ÿæè×Ìè ÚUæÁð Ùð âê¿Ùæ °ß¢ ÁÙâÂ·¤ü çßÖæ» mæÚUæ âÚU·¤æÚU ·¤è Îæð âæÜ ·¤è ©UÂÜçŽŠæØæð¢ ÂÚU Âý·¤æçàæÌ âæçãUˆØ ·¤æ çß׿ð¿Ù ç·¤Øæ ¥æñÚU çßÖæ» ·ð¤ âæðàæÜ ×èçÇUØæ ŒÜðÅUȤæ×ü ·¤æð Öè ¥æçŠæ·¤æçÚU·¤ M¤Â âð Üæ¢¿ ç·¤ØæÐ Ÿæè×Ìè ÚUæÁð ·¤ÚUèÕ °·¤ ƒæ¢ÅUð Ì·¤ ÂýÎàæüÙè ×ð¢ ÚUãUè¢ ¥æñÚU ØãUæ¢ ©U‹ãUæð¢Ùð }y SÅUæÜæð¢ ÂÚU çßçÖ‹Ù çßÖæ»æð¢ ÌÍæ â¢SÍæÙæð¢ mæÚUæ ¥æ·¤áü·¤ M¤Â âð ÂýÎçàæüÌ ç·¤Øð »Øð çß·¤æâ ·¤æØæðü¢ ·¤æð M¤ç¿Âêßü·¤ Îð¹æÐ ©U‹ãUæð¢Ùð ÂýÎàæüÙè ·¤è çßáØßSÌé, ¥æ·¤áü·¤ ÀUæØæç¿˜ææð¢ ÌÍæ Âý¿æÚU ·ð¤ ÂÚUÂÚUæ»Ì °ß¢ ÙßèÙ ×æŠØ×æð¢ ·ð¤ ©UÂØæð» ·¤è ÖÚUÂêÚU âÚUæãUÙæ ·¤èÐ ×遨ע˜æè Ùð ÂýˆØð·¤ SÅUæòÜ ÂÚU Áæ·¤ÚU âÕ¢çŠæÌ çßÖæ»æð¢ ·ð¤ ×¢ç˜æØæð¢, ¥çŠæ·¤æçÚUØæð¢ ¥æñÚU ·¤×ü¿æçÚUØæð¢ âð çßáØ...

असहिष्णुता का मामला बनावटीः राजनाथ सिंह ‘ सहिष्णुता हमारी संस्कृति और परंपरा में है, हम किसी के दबाव में सहिष्णु नहीं ’

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले कुछ समय से देश में उठाया जा रहा असहिष्णुता का मामला बनावटी है । कुछ दिनों से यह बनावटी बात कही जा रही है कि देश में असहिष्णुता का माहौल है। उन्होंने असहिष्णुता की बात उठाने वालों पर कहा कि उनके द्वारा उठाया गया यह विषय आत्मघाती है। ऐसे बयानों से हमें बचना चाहिए। गृह मंत्री मंगलवार 1.12.2015 को लोक सभा में असहिष्णुता पर हुई बहस पर वक्तव्य दे रहे थे।  उन्होंने कहा कि असहिष्णुता का मामला अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की छवि को खराब करने के लिए उठाया जा रहा है । उन्होंने इस बारे में प्रश्न करते हुए कहा कि क्या पूरे विश्व को संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि भारत का वातावरण रहने लायक नहीं है ? क्या हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत में निवेश करने के लिए दुनिया के अन्य देश यहां न आएं ? उन्होंने स्पष्ट किया कि देश परंपरा और संस्कृति के अनुसार सहिष्णु है। हम किसी के दबाव में सहिष्णु नहीं हैं। सहिष्णुता हमारी रगों में है , हमारी परंपरा में है , संस्कृति में है । यह देश सदियों से सहिष्णुता , सहयोग और अहिंसा के लिए जाना जाता रहा है...