सृष्टि एवं विश्व पर मंडरा रहे बड़े खतरों को भी ज्योतिष एवं रेकी विषयों पर शोध एवं अनुसंधान द्वारा गति देकर दूर किया जा सकता है- ज्योतिर्विद् एवं रेकी ग्रैंड मास्टर महावीर कुमार सोनी

वर्कशॉप एवं संगोष्ठी में ज्योतिष अनुसंधान एवं स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े पोस्टरों द्वारा अभियानों को गति प्रदान की जयपुर के महापौर श्री निर्मल नाहटा ने
जयपुर 31 जनवरी। इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एन्ड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट की ओर 14, किसान मार्ग, जयपुर पर ज्योतिष एवं वास्तु विषयों पर वर्कशॉप एवं लघु सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक चली। सेमीनार में बड़ी संख्या में उपस्थित ज्योतिषियों एवं वास्तुविदों के बीच "जटिल समस्याओं एवं रोगों का ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य में निदान" विषय पर चर्चा, विचार विमर्श हुआ। वर्कशॉप एवं सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए ज्योतिर्विद् एवं हस्तरेखाविद महावीर कुमार सोनी ने कहा कि सृष्टि एवं विश्व पर मंडरा रहे बड़े खतरों को भी ज्योतिष एवं रेकी विषयों पर शोध एवं अनुसंधान द्वारा गति देकर दूर किया जा सकता है, कम किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में हर वर्ग द्वारा प्रोत्साहन की आवश्यकता है। इस सेमीनार में कई गण मान्य हस्तियां उपस्थित हुई, जिनमें जयपुर के मेयर श्री निर्मल नाहटा, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय जैन, राजस्थान राज्य बुनकर संघ के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा, भाजपा पार्षद श्री महेंद्र अजमेरा प्रमुख थे। समारोह के अंत में स्वच्छ भारत अभियान पर विशिष्ट सन्देश लिए हुए "इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एण्ड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट" द्वारा जारी पोस्टर द्वारा "स्वच्छ भारत अभियान" को गति प्रदान की गई। सेमीनार में ज्योतिर्विद् महावीर सोनी के साथ कार्यक्रम संयोजक डॉ. टीना जैन, अनुपमा अग्रवाल, संगीता माथुर, श्रीमती संतोष चतुर्वेदी, गायत्री वर्मा आदि प्रख्यात ज्योतिष एवं वास्तुविदों ने ज्योतिष एवं वास्तु से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला, जन्मकुंडली के परिप्रेक्ष्य में जटिल रोगों एवं समस्याओं पर अपने अपने अनुभव बताते हुए अपने विचार प्रकट किए, उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। सेमीनार में सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष लोकप्रिय कर्मचारी नेता मेघराज पंवार, सामाजिक नेता एवं समाज रत्न विनोद जैन कोटखावदा, अक्षय मोदी, संकेत राज भारद्वाज, श्रीमती ममता जैन एडवोकेट, राजकुमार सेठी, दिनेश पाटनी ने भी ज्योतिष एवं वास्तु विषयों की उपयोगिता एवं महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्य अतिथियों का ट्रस्ट एवं सहयोगी संस्थाओं की ओर से माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। ज्योतिर्विद् महावीर कुमार सोनी ने गण मान्य अतिथियों का इस लघु कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए विशेष आभार प्रकट किया।
��कार्यक्रम संबंधी कुछ प्रमुख झलकियों की फोटोज -  














टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन