संदेश

“राष्ट्र गौरव अवार्ड” हेतु इसकी अधिकृत वेबसाईट www.rashtragauravaward.com का जयपुर जिला प्रमुख श्री मूल चंद मीणा ने किया लोकार्पण

चित्र
जयपुर| राष्ट्र गौरव अवार्ड, राजस्थान प्रदेश गौरव अवार्ड एवं अन्य जिला स्तरीय अवार्ड कार्यक्रम हेतु “राष्ट्र गौरव अवार्ड समारोह” की अधिकृत वेबसाईट  www.rashtragauravaward.com  का यहां जयपुर जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख मूल चंद मीणा ने लोकार्पण किया| इस अवसर पर इस कार्यक्रम की आयोजक संस्था – 1. “नागरिक कल्याण परिषद” के अध्यक्ष वीरेन्द्र गोदीका, एडवोकेट एवं आयोजक संस्था – 2. “इंटरनेशनल सेंटर सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज” के अध्यक्ष ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी उपस्थित थे| सोनी एवं गोदीका ने अवार्ड कार्यक्रम के बारें में जिला प्रमुख श्री मीणा को विस्तार से बताया| श्री मीणा ने अवार्ड कार्यक्रम को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए आयोजक गण को साधुवाद दिया| लोकार्पण के इस कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री हेमंत गोदीका, एडवोकेट श्री खेम चंद शर्मा आदि उपस्थित थे| लोकार्पण के इस अवसर पर श्री गोदीका एवं श्री सोनी ने सभी से अनुरोध किया कि अब अवार्ड हेतु कोई भी व्यक्ति इसकी उक्त वेबसाइट पर विजिट कर यथोचित जानकारी आदि के बादअवार्ड हेतु आवेदन कर सकता ...

कर्मचारियों नेताओं ने श्री डी. बी. गुप्ता को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की बधाई दी

चित्र
जयपुर| राजस्थान संयुक्त कर्मचारी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष महेश व्यास, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (प्रगतिशील) के अध्यक्ष मेघराज पंवार एवं पूर्व कर्मचारी नेता एवं ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता को उनके कार्यालय में जाकर  दिनांक 1 मई को  ब्यूरोक्रेसी के सबसे  बड़े पद मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की   बधाई   के साथ पदभार ग्रहण करने की हार्दिक शुभकामनाएं दी|   इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर, माला पहनाकर एवं शॉल ओढाकर उनका  अभिनंदन भी  किया।

“राष्ट्र गौरव अवार्ड” एवं “राजस्थान गौरव अवार्ड” के रूप में दो नए अलंकरणों का आगाज़ Rashtra Gaurav Award

जयपुर| राजस्थान की राजधानी जयपुर से देश एवं प्रदेश के दो नए अवार्ड्स और शुरू होने जा रहे है| इन अवार्ड्स के मुख्य आयोजन कर्ता फ़िल्मकार, लेखक, पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी है| श्री सोनी देश के स्वतंत्रता सैनानी श्री अरविन्द कुमार सोनी के पुत्र है तथा समाज व देश हित में अनेक रचनात्मक कार्यों का संचालन कर चुके है| पूर्व में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (युवा) एवं राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष रहते हुए भी राज्य, जन एवं समाज हित में विभिन्न कार्य कर चुके हैं| सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन में अधिक से अधिक पहुचें, इस हेतु भी कई तरह के प्रयास करते रहे हैं| उनके अनुसार देश एवं जन हित के विभिन्न कार्यों में द्रुतगति लाने के लिए अवार्ड आयोजन का कार्य एक विशेष प्रोत्साहन का माध्यम है, जो अन्य लोगों को सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा देता है| श्री सोनी के अनुसार इन अवार्ड्स का क्षेत्र अत्यंत व्यापक रखा गया है जिसमें शिक्षा, खेलकूद, कला, संगीत, साहित्य, पत्रकारिता, लेखन, उद्योग, व्यवसाय, मनोरंजन, समाजसेवा आदि सभी क्षेत्रों ...

Mujhe Bachalo!! - मुझे बचा लो | Short documentary film

राइटर, सोशल एक्टिविस्ट एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरों के प्रति चेताते हुए इससे निपटने की दृष्टि पर्यावरण को बचाने की दिशा में अपने पूर्व के प्रयासों में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अब पर्यावरणीय सुरक्षा को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इसमें इस विषय की फ़िल्म के जरिए सुंदर एवं सरल ढंग से फिल्माया गया है। पिछले एक साल से इस विषय पर विभिन्न जानकारियां जुटलाते हुए इस फ़िल्म में सेवाव्रती नित्यानंद जी स्वामी ने विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फ़िल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। इस फ़िल्म  में विषय पर विशिष्ट उपायों की जानकारी देते हुए स्वामीजी की यह बात उनके ही श्रीमुख से अत्यंत प्रभावशाली भाषा में बतलाई है कि "भारत की देशी गाय का घी अग्नि में समर्पित करने से वातावरण में एक टन आक्सीजन पैदा होती है" ओजोन परत के शरण को रोकने की दृष्टि से विश्व के लिए यह अत्यन्त उपयोगी जानकारी है, जिसे फ़िल्म के माध्यम से सुन्दर ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म को देखने के लिए निम्न लिंक पर जाएं - https://www.youtube.com/watch?v=5Zv6Q2F42wk&t=1...

खण्डेलवाल दिवस पर निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानो पर रोशनी करने की अपील

खण्डेलवाल दिवस पर छात्राओं को वितरित करेंगे स्वेटर जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति  के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी ने बताया कि खण्डेलवाल दिवस एवं बंसतोत्सव पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से सरकारी स्कूल राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड में 251 जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित किये जायेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी ने खण्डेलवाल वैष्य बन्धुओं से खण्डेलवाल दिवस दिनांक 22.01.2018 को बसंत पंचमी पर अपने अपने निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानों पर रोषनी करने की अपील करते हुये निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानों पर केसरिया ध्वज लगाने की भी अपील की गई।

नवोदित पत्रकारों हेतु भारतीय युवा संसद की अद्धभुत पहल

चित्र
जयपुर| मीडिया फाउंडेशन द्वारा भारतीय युवा संसद के सहयोग से भारतीय जनसंचार संस्थान के नॉलेज पार्टनरशीप  और मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संरक्षण में  न्यू-मीडिया ओरियंटेशन कार्यक्रम और कौशल विकास जागरूकता और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडि या की महत्ता, उसमें नवोन्मेष की संभावना से उसकी गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में दिनांक 09 जनवरी को उद्घाटक के रूप में मीडिया में युवा नेतृत्व और बहुआयामी प्रतिभा के धनी बीबीसी हिन्दी के सम्पादक मुकेश शर्मा व मुख्य अतिथि लम्बे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे व वर्तमान में राजस्थान सूचना आयोग के सूचना आयुक्त आशुतोष शर्मा व अध्यक्षता एमएनआईटी के निदेशक प्रो. उदय कुमार यारगट्टी रहे । न्यू एज मीडिया एंड  स्किल  डेवलपमेंट के रूप में आयोजित कार्यक्रम के  तकनीकी सत्रों में दूरदर्शन के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रमेश शर्मा, राजस्थान सरकार के सोशल मीडिया प्रभारी व जनसंपर्क अधिकारी आशीष खण्डेलवाल, डेली न्यूज़ के सम्पादकीय प्रभारी संदीप पुरोहित, डीएनए सम्पादक संगीता प्रणवेन्द्र, ...

गुजरात चुनाव ने राहुल गाँधी को दी राष्ट्रीय स्तर पर नई लोकप्रियता

              गुजरात चुनाव ने राहुल गाँधी को दी राष्ट्रीय स्तर पर नई लोकप्रियता                                                   लेख - महावीर कुमार सोनी  गुजरात विधानसभा का चुनाव यूं तो देश के एक राज्य भर की विधानसभा का चुनाव है फिर भी इसने पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रखा है। इस चुनाव के परिणाम जानने के लिए पूरे देश की जनता बेसब्री से इंतजार में है ,  कब  18  दिसंबर आएगी औऱ कब यह निश्चित होगा कि उस दिन कौनसी राजनैतिक पार्टी के हित में वहां की जनता ने अगले पांच वर्षों हेतु अपना निर्णय सुनाया है। गुजरात चुनाव के परिणाम चाहे किसी भी दल के पक्ष में आए किन्तु इस चुनाव ने राहुल गांधी का राजनैतिक कद बहुत ऊंचा कर दिया है वहीं लोकतंत्र की मजबूती एवं शासन सत्त्ता को विकेन्द्रित रखने की दृष्टि से भी अहम रोल अदा किया है। वस्तुतः सत्ता किसी भी दल की हो ,  उसके विरुद्ध हमेशा ...