‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण करने के उद्देश्य से षष्ठ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ 14 से 17 जून तक, इस अधिवेशन’ में भारत के 17 राज्यों सहित नेपाल,बांग्लादेश और श्रीलंका के 150 से अधिक हिन्दू संगठनों के 400 से अधिक प्रतिनिधि हो रहे हैं उपस्थित !
गोवा के षष्ठ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’में राजस्थान के संत, संघटन आैर अधिवक्ताआें का सहभाग !
‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण करने के उद्देश्य से षष्ठ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ 14 जून से गोवा में प्रारम्भ हो रहा है । हिन्दू जनजागृति समिति, मध्यप्रदेश के समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे ने बताया कि 17 जून तक चलनेवाले इस अधिवेशन में भारत के 17 राज्यों सहित नेपाल,बांग्लादेश और श्रीलंका के 150 से अधिक हिन्दू संगठनों के 400 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसके लिए जोधपूर और अलवर से संघटनाआें के प्रतिनिधी एवं अधिवक्ता सम्मिलित होनेवाले हैं । हिन्दुत्वनिष्ठ दल सत्ता में होने पर भी हिन्दुआें की पिछले अनेक वर्षों से लंबित मांगें अभी तक पूर्ण नहीं हुई हैं । कश्मीरी हिन्दुआें का पुनर्वास, धारा 370 निरस्त करना,गोवंश हत्या प्रतिबंध, राममंदिर का पुनर्निर्माण आदि विषयों पर सरकार ने कोई भी ठोस भूमिका नहीं ली है । इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने अब आगे बढकर हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष जनता तक पहुंचाने के लिए इस अधिवेशन के माध्यम से निश्चय किया है । इस अधिवेशन में जोधपूर से रामस्नेही संप्रदाय (बडा रामद्वारा) के पूज्य हरिराम शास्त्री महाराज, अधिवक्ता मोतिसिंह राजपुरोहितजी, अलवर से हिंदु युवा वाहिनी के अध्यक्ष श्री. प्रेम गुप्ता और सचिव श्री. राजन गुप्ता भी सम्मिलित हो रहे है ।