गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी का मंगल प्रवेश आज एसएफएस, अग्रवाल फार्म में


जयपुर। परम पुण्य गिरनार गौरव आचार्य निर्मल सागर महाराज की शिष्या गणिनी आर्यिकारत्न विशुद्धमति माताजी ससंघ का गुरुवार को प्रातः 7.15 बजे एसएफएस कॉलोनी, अग्रवाल फार्म, न्यू सांगानेर रोड पर होगा।  
मिडिया प्रभारी बाबूलाल जैन ने बताया की पूज्य माताजी ससंघ गुरुवार 22 जून 2017 को प्रातः 5:00 बजे मानसरोवर के वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर से एस एफ एस दिगम्बर जैन मंदिर के लिए मंगल विहार यात्रा प्रारम्भ करेगी। पूज्य माताजी का इस वर्ष का चातुर्मास प्रताप नगर सेक्टर - 8 में सुनिश्चित हुआ है जिसका चातुर्मासिक मंगल प्रवेश गुरुवार 29 जून को प्रताप नगर में भव्य लवाजमे के साथ होगा।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन