संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंकज गुप्ता के भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने पर किया अभिनंदन

चित्र
जयपुर।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में आज माथुर वैश्य नगर स्थित रामेश्वरम में भाजपा प्रदेश के नव मनोनीत कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का तिलक लगाकर,दुपट्टा ओढ़ाकर व श्री फल भेंटकर अभिनंदन किया।प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने आभार प्रकट करते हुये कहा कि प्रवासी प्रकोष्ट के निरंतर कार्यक्रम की श्रृंखला से देश के विभिन्न प्रान्तों में रह रहे राजस्थानियों के बीच जाने व कार्यक्रम से राष्ट्रवाद बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है वो सराहनीय है।साथ ही राजस्थान भाजपा के लिये आजीवन सहयोग निधि में जिस प्रकार प्रवासी बंधु जुड़ रहे है वो भाजपा के लिये मज़बूती प्रदान करने वाले है।इस अवसर पर राजू मंगोड़ीवाला ने विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य व भाजपा राजस्थान  कटिबद्धता विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत के साथ राजस्थान में सरकार बनाकर राष्ट्रवाद की कड़ी बनेगा।

फ़िल्म निदेशक के.सी.बोकाड़िया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ से मुलाक़ात

चित्र
जयपुर आये प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक केसी बोकाड़िया  जयपुर। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक केसी बोकाड़िया आज जयपुर आये और भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ से उनके आवास पर मुलाक़ात की।राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जयपुर आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बोकाडिया का स्वागत दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया तथा मोदी युग नामक किताब भेंट की।राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक के.सी.बोकाड़िया ने 50 से ज़्यादा फ़िल्में प्रोड्यूस की जिनमें प्यार झुकता नहीं,तेरी मेहरबानियाँ,नसीब अपना अपना,लाल बादशाह,हम तुम्हारे हैं सनम,त्यागी,दिल है बेताब, पुलिस और मुज़रिम,फूल बने अंगारे ,बोल्ड, मुकदमा,मैदान-ए-जंग, मोहब्बत की आरज़ू,,शक्तिमान, ज़ुल्म-ओ-सितम, जवाब हम देंगे ,खुदा कसम,इंसानियत के देवता,कुंदन,असली नकली आदि इनकी प्रसिद्ध फिल्में है।बॉलिवुड के हर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन,शाहरुख़ खान सलमान खान सहित प्रमुख कलाकारों के साथ हिट मूवी बनाई है।बॉलीवुड निर्माता व निर्देशक के.सी बोकाडि़या ने बताय...

हर्षोल्लास के साथ सृष्टि द वीमेंस क्लब ने मनाया सुहागनों का पर्व 'गणगौर'

चित्र
जयपुर।  रंगीले राजस्थान की पहचान और सुहागनों के पावन पर्व गणगौर को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सृष्टि द विमन्स क्लब ने होटल ग्रेंड मैजेस्टिक में मनाया । गणगौर के त्यौहार के साथ साथ क्लब का 7वा स्थापना दिवस भी था । क्लब की संस्थापक मधु सोनी ने बताया कि हर वर्ष 4 अप्रैल को क्लब का स्थापना दिवस मनाया जाता है और संयोग की बात है कि लगातार गत दो साल से स्थापना दिवस के दिन गणगौर पर्व भी आ रहा हैं। क्लब की सभी महिलाओं ने सौलह श्रृंगार कर के ढोल नगाड़ों के साथ ईसर गणगौर का बिंदोरा निकाला और पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की मंगल कामना की। इस अवसर पर क्लब सदस्यों के अलावा अन्य प्रतिभागियों ने डाँस, फैशन शो, मेहंदी कॉम्पिटीशन में भाग लिया और हुनर को सबके सामने प्रदर्शित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटेलियर और समाज सेवी सुनील नाटाणी,  विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी राधेश्याम गुप्ता, फिल्ममेकर संजय सरदाना, राजस्थान सरकार अधिस्वीकृत सम्पादक शालिनी श्रीवास्तव, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर सोनी, फ़िल्म मेकर बब्बन राजावत , विद्या हरितवाल डायरेक्टर ऑफ तक्षशिला विद्यालय, पार्षद कृष्...

जयपुर कॉट्योर शो के तीसरा लुक लॉन्च का हुआ आयोजन, ब्राइडल कॉट्योर और 2022 के ट्रेंडी मेकअप और हेयर लुक्स होंगे जेसीएस में खास

चित्र
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े और प्रसिद्ध फैशन महोत्सव जयपुर कॉट्योर शो (जेसीएस) की तैयारियों से पर्दा उठाते हुए शो का तीसरा लुक लॉन्च आयोजित हुआ। टोंक रोड स्थित आरगस होम्स में आयोजित हुए इस लुक लॉन्च कार्यक्रम में मॉडल्स ने डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार किए गए गारमेंट्स की एक झलक शोकेस की। इस दौरान प्रख्यात डिज़ाइनर्स में फ्यूशिया ब्राइडल कॉट्योर से गौरव गौड़, शेड्स से जस्सी छाबड़ा, डिज़ाइनर सुरभि सबनानी, लेबल शिवायु से शिवानी और आयुष सोनी ने अपने कलेक्शन की छठा बिखेरी। इस दौरान शो की अतिथि पूनम मदान ने शो के बारे में बताया कि 6, 7 और 8 अप्रैल को शहर के द पैलेस में शो का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान सेलिब्रिटीज प्रिंस नरूला और युविका चौधरी लेबल फ्यूशिया के लिए शोस्टॉपर रहेंगे। वहीं नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस अदा खान लेबल शिवायु की शोस्टॉपर होंगी। वहीं डिज़ाइनर सुरभि सबनानी के लिए एक्ट्रेस सोनाली राउत शोस्टॉपर के तौर पर रैंप पर वॉक करेंगी।  ब्राइडल कलेक्शन के साथ 2022 के ट्रेंडी हेयर लुक्स होंगे खास -  शो में अपने कलेक्शन की झलक पेश करते हुए डिज़ाइनर आयुष सोनी ने बताया कि मेरा कलेक्शन इं...

लूगायां रा श्रृगांर अनोखा,अनोखी ईसर गौरा री प्रीत ! आओ सखियां ईसर गणगौर पूजा, आ म्हारी संस्कृति री रीत !! के तहत गणगौर उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

चित्र
जयपुर। लूगायां रा श्रृगांर अनोखा,अनोखी ईसर गौरा री प्रीत ! आओ सखियां ईसर गणगौर पूजा, आ म्हारी संस्कृति री रीत के तहत राजस्थान की धुमिल होती गौरवशाली संस्कृति को बढ़ावा देने एवं बचाने की दिशा में नासा (नोबल एक्टिविटीज़ एं सोशल अवेयरनेस ) एवं इंटरनेशनल एस्ट्रोलोजी रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में सिजांरा और गणगौर उत्सव का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव कला एवं संस्कृति के तहत किया गया।  कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग ने कहा है कि एक और राजस्थान की संस्कृति विदेशों में भी धूम मचाती है तो दूसरी और राजस्थान के युवाओं का राजस्थानी संस्कृति से मोह भंग हो रहा है। राजधानी संस्कृति से ओतप्रोत गणगौर उत्सव न केवल राजस्थान अपितु विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम में महिलाओं ने सामुहिक रुप से गणगौर पूजन किया, हाथों में मेंहदी लगाई, पारम्परिक खेल खेले, गणगौर के गीतों पर सामुहिक लोकनृत्य किया।  कार्यक्रम में अतिथि नगर निगम हेरिटेज की महापौर मूनेश गुर्जर रही,एकंरिग राखी शुक्ला ने करी। कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग ने कहा राजस्थान की संस्कृति हमारी धरोहर है एवं पूरे विश्...