राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के नवमें संस्करण की फिल्मों की पहली सूची जारी

रिफ पेनोरमा 2023 की पहली सूची में  कुल 22  फिल्मों  का चयन 

रेणुका शहाणे और अनंत महादेवन द्वारा अभिनीत फ़िल्म "फर्स्ट सेकंड चांस " होगी प्रदर्शित 

राजस्थान के प्रतिक शर्मा द्वारा निर्देशित मैथिली फ़िल्म " लोटस ब्लूम्स"  होगी प्रदर्शित 

जयपुर। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया ( नॉर्थ रीजन ) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का नौवां  संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आइनॉक्स,  क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम,  जयपुर में स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम पर आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  - रिफ  2023 की फिल्मों की पहली सूची जारी की गयी जिसमे कुल 22   फिल्में   रिफ पेनोरमा  में  आधिकारिक रूप से चयन कि गयी , जिसमे 9  फिल्में  फीचर फिल्म श्रेणी एवं 13 फिल्में  नॉन- फीचर  फिल्म श्रेणी  में  चयनित की गयी ,  जिसमें  फीचर फिल्म श्रेणी में  रविंद्र वेनशि द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फिल्म "माता - द मोनेस्ट्री" , अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म "आता वेल ज़ाली  - इट्स टाइम तू गो", के सुचेन्द्र प्रसाद द्वारा निर्देशित संस्कृत फ़िल्म "एकचक्रम:", बीएस प्रदीप वर्मा द्वारा निर्देशित हिंदी फ़िल्म "द फालेन आर कनेक्टेड" , बुवाना राम द्वारा निर्देशित और निर्मित इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म "लव मी ,स्टुपिड" , इसाबेले बल्दूची द्वारा निर्देशित फ्रांस की इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "आइलैंडर एट हार्ट",  विजेश मानी द्वारा निर्देशित मुदुगा फिल्म "आदिवासी - द ब्लैक डेथ" , कृष्ण गौड़ा द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म "नानू कुसुमा - आई एम कुसुमा" , प्रतिक शर्मा द्वारा निर्देशित मैथिली फ़िल्म " लोटस ब्लूम्स" शामिल है। 

नॉन फीचर फिल्म श्रेणी मे  जोए झाओ द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल स्टूडेंट फ़िल्म "फाइंडिंग वेगा" , इंद्रजीत नतोजी द्वारा निर्देशित और कविता सेठ , कनिष्क सेठ द्वारा गाया हुआ म्यूजिक वीडियो एल्बम "रंगीसारी - कलर्स ऑफ़ लव" , रयान ग्राहम और राहुल गोंजो द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म "स्टेफेड़" , अरुल संकर एस द्वारा

निर्देशित तमिल शॉर्ट फिल्म "अनबिरकुम अनडू - लव नोज़ नो बौंडरीज़", सोमेंद्र हर्ष द्वारा निर्देशित राजस्थानी डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "धींगा गवर", लक्मी अय्यर द्वारा निर्देशित और निर्मित और अनंत महादेवन, रेणुका शहाणे   द्वारा अभिनीत हिंदी शॉर्ट फिल्म "फर्स्ट सेकंड चांस", अनिरुद्ध जैमन द्वारा निर्देशित स्टूडेंट शॉर्ट फ़िल्म "गिलटी", मानसी शर्मा द्वारा निर्देशित स्डूडेंट शॉर्ट फ़िल्म "इन माय हेड" , शेमेज कुमार द्वारा निर्देशित मलयालम शॉर्ट फ़िल्म "प्रेशर कुकर", अनिरुद्ध अजय बाबू द्वारा निर्देशित हिंदी डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "केबी फ्यूचर",  विवेका देओल द्वारा निर्देशित साइलेंट स्टूडेंट फ़िल्म "फ्यूम्स" , परिनाज़ जाल द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "बस्ती - द स्टोरी ऑफ़ स्लुम्स  इन इंडिया" और शेखर उज्जैनवाला द्वारा निर्देशित हिंदी शॉर्ट फिल्म "तमाशबीन" शामिल है। 

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ  2023 का भव्य उद्धघाटन समारोह 1 फ़रवरी को जयपुर में आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी - स्कीम, जयपुर   में आयोजित होगा। इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का आयोजन 2 से 5 फ़रवरी 2023 के बीच  आइनॉक्स , क्रिस्टल पाम ,  सी - स्कीम, में ही होगा। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाईट का भव्य आयोजन 5  फ़रवरी को जयपुर में ही आयोजित किया जायेगा।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन