राष्ट्रीय कलाकर एसोसिएशन के कलाकारों की सऊदी अरब में होगी प्रस्तुति
जयपुर। सऊदी अरब में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बॉलीवुड फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिन्हाज सोहाग्रवी ने बताया कि राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के राजस्थान जन संपर्क मंत्री श्री सरवर मीर और टीम लीडर पूरन नाथ जी सपेरा के नेतृत्व में राजस्थान के 35 लोक संगीत के कलाकारों को सउदी अरब में हो रहे अंतराष्ट्रीय फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय कलाकर एसोसिएशन के साथ साथ राजस्थान प्रदेश के लिए भी गौरव की बात सिद्ध होगी और इससे लोक संगीत के साथ साथ प्रदेश के कला तथा कलाकारों को भी बढ़ावा मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें