रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एसकेजे ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के पार्टिसिपेंट्स की ग्रूमिंग हुई शुरू
जयपुर। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एसकेजे ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, सीजन 4 के पार्टिसिपेंट्स की ग्रूमिंग सोमवार को अनंता रिसोर्ट परिसर में प्रारंभ हुई। इस दौरान मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक और अन्य सहयोगियों ने मिस एंड मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स को सैश पहनाकर वेलकम किया। फोटो शूट्स के बाद हुई वेलकम सेरेमनी में सभी मॉडल्स ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया और मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ताज अपने नाम करने के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बताया।
इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर पवन टांक के अनुसार मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-4 के ग्रेड फिनाले के लिए देश भर से टॉप 40 चुनिंदा प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट चुना गया है। ग्रूमिंग सेशंस के दौरान इन्हें सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर हैदर अली एंड टीम द्वारा कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कॉन्फिडेंस इंप्रूवमेंट के अलावा विभिन्न एक्सपर्ट्स द्वारा पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि फिनाले शो में हर प्रतिभागी अपना बेस्ट प्रेजेंटेशन दे सके।
28 दिसंबर 2022 को पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड सुपर मॉडल एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस सयाली भगत सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में विनर्स की क्राउनिगं करेंगी। क्रार्यक्रम के चीफ गेस्ट नेशनल न्यूज़ चैनल भारत 24 के सी.एम.डी एवं फर्स्ट इंडिया के सीईओ श्री जगदीश चन्द्र होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी रविसूर्या ग्रुप, अनंता स्पा एंड रिसोर्ट दिल्ली रोड़ जयपुर, एस.के.जे. ज्वैलर्स वैशाली नगर एवं विधाधर नगर जयपुर, सोनी फ़ैशन स्टुडियो, मंदाकिनी साड़ीज, विनिंग वेगा वेलनेस कॉच, ए इन्फिनिटी टेक ओवर, रामाज कुर्तिज, रोसाडो लग्ज़री लॉन्च, लेक्मे एकेडमी लालकोठी जयपुर, एसजीएम आउटडोर, दीप ज्योति सोया ओयल, एजी ज्वैलर्स, सिटी लाइव, इंडो एडवरटाइजिंग, वैशवी मल्टीवेंचर्स प्रा. लि., हेक्सागन्स मिडिया, गड्स, केपी प्रोडक्शन, पहल डिजाइनर, जेन्थ, हाइप द इमेज़, गठजोड़ फिल्मस है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें